दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग निगम की सामान्य सभा की बैठक नई सरकार के गठन के 10 माह बाद हो ही गई । सामान्य सभा की बैठक में अमूमन सत्ता पक्ष और विपक्ष ही आमने सामने होते है और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते है किंतु कल की सामान्य सभा की बैठक में एक अलग ही नजारा देखने को मिला । कल के सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष के पार्षद ओमप्रकाश सेन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वो भी बिना किसी हो हल्ले के । हुआ यूं कि सामान्य सभा की बैठक में भाजपा पार्षद ओमप्रकाश सेन ने एक तख्ती गले मे लटकाई जिसमे लिखा था स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को हटाओ शहर को स्वक्ष बनाओ । इस तख्ती के सहारे ओमप्रकाश ने मौन रहते हुए भी निगम प्रशासन को और सत्ता पक्ष को ये संदेश दे दिया कि शहर में स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यप्रणाली सही नही है जुर्माने और पक्षपात कार्यवाही से शहर की जनता ही नही जनप्रतिनिधि भी आहत है । ओमप्रकाश गुप्ता यू अचानक इस तरह बोर्ड लगा कर नही आये इसकी शुरुवात महीनों पहले ही हो गई थी । मामला कुछ ये है कि ओमप्रकाश गुप्ता के वार्ड में रहवासी क्षेत्र में एक मुर्गी फार्म है जिसके कारण आस पास के निवासियों को बदबू और गंदगी से दो चार होना पड़ रहा है अवैधानिक रूप से संचालित इस मुर्गी फार्म को हटाने और कार्यवाही के लिए पार्षद सेन द्वारा कई बार स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत की गयी किन्तु कार्यवाही के नाम पर सिर्फ चंद रुपयों का जुर्माना ही लगा । जुर्माने से निगम की आय में तो इजाफा हुआ किन्तु आस पास के निवासियों को गंदगी और बदबू से राहत नही मिली । निवासियों द्वारा लगातार वार्ड पार्षद से इस मसले का हल निकालने की गुहार की जा रही और वार्ड पार्षद के द्वारा लगातार इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग में की जा रही किन्तु कार्यवाही के नाम स्वास्थ्य विभाग जुर्माने तक सीमित है । वैसे देखा जाए तो इसमे अकेले स्वास्थ्य अधिकारी की गलती नही इसमे दोष स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर का भी है जब स्वास्थ्य अधिकारी कोई सार्थक पहल नही कर रहे तो शहर को साफ और सुव्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी प्रभारी की भी बनती है और निगम प्रशासन के मुखिया की । कल सामान्य सभा मे तख्ती लगा कर इस तरह के लापरवाही पूर्वक कार्यो के लिए जिम्मेदारों को आइना दिखाने का एक शांतिपूर्ण तरीके से पार्षद ओमप्रकाश सेन ने प्रयास किया अब देखना यह है कि ओमप्रकाश सेन के इस प्रयास का क्या असर पड़ता है स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर पर , अधिकारी दुर्गेश गुप्ता पर , आयुक्त इंद्रजीत बर्मन पर । कल की सभा मे शायद यही एक ऐसा मुद्दा था जिसने सबकी ओर अपना ध्यान खींचा और विरोध भी शांतिपूर्ण तरीके से हुआ ..