Print this page

क्या दुर्ग आरटीओ अवैध वाहन विक्रेताओ को सरंक्षण दे रहा है ....? Featured

  • Ad Content 1

      दुर्ग / शौर्यपथ / कांग्रेस सरकार को सत्ता 15 साल बाद मिली इस सत्ता को हांसिल करने के लिए कांग्रेस सरकार ने विभागों में हो रहे घोटालो पर नाराजगी जाहिर करते हुए कई आन्दोलन किये और सुशासन की बात कह कर जनता से समर्थन माँगा . प्रदेश की जनता ने भी भरपूर समर्थन देकर कांग्रेस को प्रदेश का ताज पहनाया किन्तु कांग्रेस के दो साल के शासन के बाद भी आज भी ऐसे कई विभाग है जो अपने पुराने कार्यप्रणाली पर ही कार्यरत है . ऐसे ही एक विभाग है दुर्ग का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय . जहां अधिकतर कार्य दलालों के माध्यम से होते थे किन्तु ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद आम जनता को दस्तावेजी कार्यो में तो आसानी हो गयी किन्तु आज भी शहर व जिले में ऐसे कई वाहन विक्रेता है जो ना किसी अधिकृत विक्रेता के अधीन नियमानुसार और ना ही विभाग से ट्रेड लाइसेंस लेकर कार्य कर रहे है . ऐसा नहीं है कि विभाग के प्रमुख अधिकारी को इन संस्थानों की जानकारी नहीं है किन्तु ऐसा कौन सा कार्य की अधिकता है जो विभागप्रमुख द्वारा इन संस्थानों के कार्यो पर ना ही जाँच की जा रही है और ना ही किसी प्रकार की कार्यवाही .शौर्यपथ समाचार पत्र की टीम द्वारा ऐसे ही कुछ शो रूम की पड़ताल की गयी तो दो मामले सामने आये है जो शासन के नियमो के विरुद्ध वाहन विक्रय कर विभाग को धोखा दे रहे है
पहला मामला है KIA वाहन विक्रेता
     दुर्ग के बाईपास टोल प्लाज़ा के करीब KIA  मोटर्स के वाहन विक्रय का शो रूम है पर संचालको द्वारा यहाँ शो रूम ना लिख इसे सर्विस सेंटर का नाम दिया गया है किन्तु इस संसथान में नए वाहनों के विक्रय के लिए बेक ऑफिस से लेकर फ्रंट ऑफिस और सेल्समेन भी तैनात है साथ ही नए वाहन भी डिस्प्ले के लिए रखा गया है . वाहन विक्रय के लिए अधिकृत वाहन विक्रेता को जिला परिवहन विभाग से ट्रेड लाइसेंस लेना ज़रूरी होता है किन्तु दुर्ग में संचालित इस संसथान ने दुर्ग जिला परिवहन विभाग से किसी भी प्रकार की वाहन विक्रय करने की अनुमति नहीं ली है और शायद यही कारण है कि दुर्ग जिले का कोई भी व्यक्ति अगर KIA   मोटर्स का कोई वाहन दुर्ग के इस संसथान से लेता है तो उसे बिलिंग रायपुर मुख्यालय से दिया जाता है जो कि परिवहन विभाग के नियमो के विरिद्ध है किन्तु दुर्ग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को इसकी जानकारी होने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही या जाँच नहीं करना कई तरह के संदेहों को जन्म देता है जबकि प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जो जिले के प्रभारी है साल भर प्रेस से चर्चा के वक्त कहा था कि परिवहन विभाग में किसी भी तरह के अवैधानिक कार्यप्रणाली को बर्दास्त नहीं किया जाएगा किन्तु प्रदेश के व्हीआईपी जिले में जिस जिले से प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री है उसी जिले में खुले आम अवैध तरीके से सर्विस सेंटर के नाम पर शो रूम का सञ्चालन हो रहा है .


दो पहिया वाहन विक्रेता का अवैधानिक तरीके से वाहन विक्रय ...
     ऐसा नहीं कि शहर में सिर्फ चार पहिया वाहन विक्रेता ही नियमो  की अवहेलना कर रहे है यह कार्य दो पहिया वाहन विक्रेता द्वारा भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है ऐसे ही एक मामले में शहर के व्यस्तम क्षेत्र ग्रीन चौक में सुराना मोटर्स द्वारा अवैधानिक तरीके से वाहन का विक्रय किया जा रहा है . सुराना मोटर्स के पास ना ही इन विक्रय किये जाने वाले वाहनों की सब डीलरशिप है और ना ही डीलरशिप फिर भी कई कम्पनियों के वाहन खुलेआम विक्रय किया जा रहा है जिसकी कई बार शिकायत की जानकारी भी विभाग को समाचार पत्रों व अन्य माध्यमो से हुई किन्तु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा आज पर्यंत तक मामले की ना तो जाँच की गयी और ना ही कार्यवाही जिसका परिणाम यह है कि आज भी सुराना मोटर्स द्वारा खुले आम शासन के नियमो की धज्जी उड़ाते हुए नए वाहनों का बिना किसी जायज अधिकृत पत्र के विक्रय किया जा रहा है . आखिर ऐसी क्या मज़बूरी है क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग की जो कार्यवाही या जाँच के नाम पर टालमटोल कर रहे है क्या परिवहन मंत्री का विभाग से भ्रष्टाचार हटाने की बात सिर्फ एक जुमला था या फिर अधिकारियों द्वारा विभाग को अँधेरे में रखा जा रहा है .

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 10 November 2020 10:08
शौर्यपथ