दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन के तत्वाधान पर दुर्ग शहर के स्वामी विवेकानंद हाल में प्रथम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट की प्रतियोगिता होगी . प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग ४५० पुरुष व ७५ महिला वर्ग के खिलाडी भाग ले रहे है साथ ही ३७ दिव्यांग खिलाडी के प्रतिभागी बनने से प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ गया है . प्रतियोगी अपने मास्टर वर्ग ट्रेनी के साथ है . छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन दुर्ग एसोसियेशन के अध्यक्ष उदल वाल्मीकि ,सचिव लेखन सिंह ढीमर , शहर कांग्रेस कमिटी सचिव मोहित वाल्दे व अन्य सदस्यों के प्रयासों से प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है .
प्रातियोगिता का उद्घाटन दुर्ग शहर के युवा महापौर धीरज बाकलीवाल के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ . खिलाडियों का हौसला अफजाई करने के लिए सभापति राजेश यादव भी विवेकानंद हाल पहुंचे और खिलाडियों को शुभकामनाये दी . अथिति के रूप में दुर्ग निगम के प्रभारी ऋषभ जैन , युवा कांग्रेस नेता गौरव उमरे , समाज सेवी तुलसी साहू दुर्ग कांग्रेस सचिव मोहित वाल्दे भी उपस्थित थे .
महापौर धीरज बाकलीवाल ने खिलइयो का हौसला अफजाई करते हुए खेल में जीत की शुभकामनाये दी महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर सहित पूरा देश पिछले काफी समय से कोरोना आपदा में था अब जबकि स्थिति नियंत्रण में होने की दिशा में है ऐसे में अपने शरीर को इस बीमारी से लड़ने के लिए बनाने के लिए व्यायाम बहुत ज़रूरी है इस तरह की प्रतियोगिता एक स्वस्थ सामाज का निर्माण तो करती ही है साथ ही एक सन्देश भी देती है कि अगर ता स्वस्थ है तो बीमारी दूर भागेगी . महापौर ने आयोजको से खिलाडियों के रुकने और खान-पान की जानकारी ली . प्रदेश के अन्य जिलो से आये खिलाडियों ने शहर के युवा महापौर के साथ सेल्फी ली वही महापौर बाकलीवाल ने प्रतियोगिता स्थल पर सभी खिलाडियों से मिलकर उनके लिए जीत की शुभकामनाये दी . प्रतियोगिता का समापन कल देर शाम तक होगा .