दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग निगम के वार्ड नम्बर २८ जो शहर के मध्य स्थित है इस पुराने बसाहट में इन दिनों मुर्गी फार्मको लेकर वार्ड के निवासियों का आक्रोश चरम सीमा पर है वही वार्ड के पार्षद कई दफा इस मुर्गी फार्म हाउस को हटाने के लिए निगम प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग सहित आयुक्त से भी गुजारिश कर चुके है किन्तु शहर में गंदगी को लेकर जुर्माना वसूलने के नाम से मशहूर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता वार्ड २८ के पोल्ट्री फ़ार्म पर कार्यवाही के दिशा में मौन है जबकि बसाहट के बीच इस पोल्ट्री फ़ार्म के होने के कारण यहाँ के निवासियों को बदबू भरे वातावरण में रहने को मजबूर होना पैड रहा है वही निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एक जनप्रतिनिधि की शिकायत पर मौन रहकर कोई कड़े कदम न उठाकर एक तरह से ये दर्शाने की कोशिश कर रहे है कि निगम में जनप्रतिनिधि की कोई अहमियत नहीं उनके सामने अगर एक जनप्रतिनिधि के साथ स्वास्थ्य अधिकारी का ऐसा व्यवहार है तो सोंचिये आम जनता के साथ कैसा व्यवहार होता होगा ?