रायपुर / शौर्यपथ / राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में अधिकारियों का तबादला आदेश किया है. नया रायपुर स्थित महानदी भवन से गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए आधा दर्जन आीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. जारी लिस्ट में 2003 बैच के आईपीएस रतन लाल डांगी को सरगुजा रेंज आईजी से बिलासपुर आईजी बनाया गया है. इसके साथ ही 1997 बैच के आईपीएस दिपांंशु विजय काबरा को बिलासपुर आईजी के कार्यभार से मुक्त करते हुए अपर परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें, सामाजिक और अन्य सभी गतिविधियों को लेकर काबरा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं और उनके एक्टिविटी को लेकर लोग उन्हें काफी फॉलो भी करते हैं.