Print this page

नए साल के पहले दिन भारत सरकार से छत्तीसगढ़ को मिला अवार्ड बेस्ट परफॉर्मिंग म्युनिसिपल काउंसिल श्रेणी में डोंगरगढ़ को मिला पुरस्कार , मुख्यमंत्री ने दी बधाई Featured

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / नए साल के पहले दिन छत्तीसगढ़ राज्य ने एक बार फिर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीबों के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत समावेशी मॉडल मोर जमीन-मोर आवास को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
बेस्ट परफॉर्मिंग म्युनिसिपल काउंसिल श्रेणी में डोंगरगढ़ को मिला पुरस्कार -
नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ को अधिक से अधिक आवास निर्माण पूर्ण करने पर देश में बेस्ट परफॉर्मिंग म्युनिसिपल काउंसिल श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरस्कार मिलने पर नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों को आवास देने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे है। हमारे द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के आधार पर ही आज भारत सरकार द्वारा सम्मानति किया गया है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने भी प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कार मिलने पर नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ