दुर्ग / शौर्यपथ / जब भी ऐसी खबर सुनने को मिलती है कि भिलाई निगम अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्यवाही कर रही है साथ ही अवैध अतिक्रमण पर भी सख्त है खबर पढने में तो अच्छी लगती है किन्तु अगर जमीनी हकीकत देखि जाए तो आज भी ऐसे कई अवैध कब्ज़े है जिस पर निगम प्रशासन की कार्यवाही त्वरित नहीं कागजो में ही सिमट कर रह गयी है . कुछ दिन पहले कौशल बिल्डर्स पर निगम ने एक नहीं दो बार कार्यवाही की एवं गाहे बगाहे अवैध प्लाटिंग पर भी कार्यवाही की जा रही है . ये बात बात हो गयी दुसरो की जमीनी या शासकीय जमीन पर अवैध कार्य पर की गयी कार्यवाही की किन्तु वही दूसरी ओर निगम की स्वयं की संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण होने के बावजूद भी निगम के आयुक्त का मौन रहना और अभी तक किसी तरह की सख्त कार्यवाही का न होना निगम प्रशासन की दोहरी निति की तरफ इशारा करता है बात है भिलाई के सबसे व्यस्त व म्हणे बाज़ार क्षेत्र आकाश गंगा की इस क्षेत्र में निगम ने व्यावसायिक परिसर बनाये है और एक पूरी प्लानिंग के तहे बने इस व्यावसायिक परिसर की सुरत अवैध अतिक्रमण कारियों द्वारा बिगाड़ दी गयी है . निगम के द्वारा बनाए बरामदे तक में कई संचालको का पक्का निर्माण तो कई संचालको द्वारा सडक तक कब्ज़ा कर यातायात तो प्रभावित किया जाता है साथ ही एक खुबसूरत मार्केट की सूरत भी बिगाड़ दिए जाने वालो पर भिलाई निगम प्रशासन मौन है क्या सिर्फ चंद लोगो पर ही कार्यवाही करने की कसम खा रही है निगम प्रशासन ने जबकि उनकी स्वयं की संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण कारियों द्वारा अवैध निरमान सहित अवैध कब्ज़ा हो गया है . घर की आग तो बुझ नहीं रही निगम प्रशासन से और सारे शहर को खुबसूरत बनाने का दावा कर रही है क्या निगम प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियो की इच्छाशक्ति आकाश गंगा सुपेला में आ कर क्षीण हो जाती है या फिर कोई बड़े कमीशन का खेल चल रहा है जो आकाश गंगा पर निगम प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौन है ?
एक तरफ निगम प्रशासन को अवैध प्लाटिंग की भनक लगते ही कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है जैसे की नेहरू नगर से स्मृति नगर जाने वाले रोड पर पुल के समीप अवैध रूप से प्लाटिंग तैयारी चल रही थी। सूचना मिलने पर नगर निगम भिलाई की टीम ने तत्काल कार्रवाई की। संबंधित व्यक्ति द्वारा करने की मंशा से जमीन को समतल कर मार्ग संरचना तैयार करने का कार्य किया जा रहा था। जोन 01 के आयुक्त सुनील अग्रहरी की टीम मौके पर पहुंची तो इस दौरान मौके पर कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं होने के कारण अवैध कब्जाधारी की जानकारी नहीं हो पाई। जोन आयुक्त की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम ने अवैध प्लाटिंग करने के उददेश्य से बनाए गए मार्ग संरचना को जेसीबी से ध्वस्त किया।
जोन 01 नेहरू नगर क्षेत्र से स्मृति नगर जाने वाले रोड के पास करीब 1/2 एकड़ में अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई। विदित है कि निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्तों को दिए हैं। जब जोन आयुक्त को कार्यवाही की शक्ति निगम आयुक्त द्वारा दी गयी है तो फिर जोन १ के आयुक्त सुनील अग्रहरी आखिर आकाश गंगा मार्केट पर मेहरबान क्यों है क्या किसी बड़े राजनेता के दवाब में आकाश गंगा के निगम अधीन व्यावसायिक परिसर पर कार्यवाही के लिए पीछे हट रहा है प्रशासन या जोन आयुक्त की लापरवाह का परिणाम है कि आकाश गंगा में अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद है . बता दे कि दुर्ग निगम में आयुक्त के पद में रहते हुए अग्रहरी ने ऐसे कई कार्य किये जो नियम विरुद्ध थे यहाँ तक की अपने निवास की सा सज्जा में भी लाखो खर्च कर निगम के शासन के पैसो की खुल कर बर्बादी की गयी . नालो की सफाई जो प्रतिवर्ष १० से १२ लाख में होती थी तात्कालिक आयुक्त अग्रहरी के समय ये रकम ३५ लाख के ऊपर पहुच गयी किन्तु सफाई फिर भी नहीं हुई , फ्लेक्स घोटाला तात्कालिक आयुक्त अग्रहरी के समय की ही देन रही अब वही सुनील अग्रहरी भिलाई के एक जोन के आयुक्त है किन्तु जोन १ में स्थित आकाश गंगा परिसर पर अवैध अतिक्रमण करने वाले निश्चिन्त है ऐसा लगता है उन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं वही अज्ञात लोगों के द्वारा अवैध प्लाटिंग की मंशा से जमीन को समतल कर मुरूम, मिट्टी से मार्ग संरचना का निर्माण किया गया था, जिसे जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करते हुए मुरूम जब्त कर कार्रवाई भी कर दिए ये एक अच्छी पहल है किन्तु क्या यही पहल आकाश गंगा में अतिक्रमण कारियों पर भी करेंगे जोन आयुक्त अग्रहरी ...?