Print this page

ऋषभ जैन हमारी चुनौती स्वीकारें और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने पुलिस एफ. आई. आर. करायें- अजय वर्मा Featured

  • Ad Content 1

वर्तमान कार्यकाल में ही हुआ पार्किंग घोटाला, बाजार विभाग प्रभारी अपनी अकर्मण्यता छिपाने लगा रहे अनर्गल आरोप-भाजपा पार्षद दल


दुर्ग / शौर्यपथ / बहुचर्चित पार्किंग घोटाले के विषय में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने बताया कि इंदिरा मार्केट एवं बस स्टैंड पार्किंग घोटाले में जांच दल के द्वारा घोटाले को प्रमाणित पाया गया एवं दोनों बाजार अधिकारियों को दोषी करार दिया गया था। इस पर भाजपा पार्षद दल ने बाजार विभाग प्रभारी ऋषभ जैन से अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की थी। जिस पर पलटवार करते हुए एमआईसी मेंबर ऋषभ जैन ने इस घोटाले को सितंबर 2019 से भाजपा कार्यकाल से होना बताया साथ ही अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए आयुक्त पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने आगे बताया कि पिछले पार्किंग ठेकेदारों को निविदा नहीं होने के कारण स्वीकृत दर पर कार्य करने की अनुमति दी गई थी। उन ठेकेदारों ने मार्च 2020 तक भुगतान भी कर दिया है ,पर सत्ता के मद में मदहोश बाजार विभाग प्रभारी ने बिना दस्तावेजों की जांच किये एवं बिना फाइल को चेक किये इसे भाजपा कार्यकाल की देन बता डाला, जबकि पार्किंग घोटाला इस परिषद के कार्यभार संभालने के बाद हुआ है।
भाजपा पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित भाजपा पार्षद गण श्रीमती गायत्री साहू, काशीराम कोसरे , चंद्रशेखर चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर ,श्रीमती चमेली साहू, श्रीमती लीना दिनेश देवांगन, मनीष साहू, नरेश तेजवानी, अजय वैद्य, ओम प्रकाश राकेश सेन ,श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा, श्रीमती शशि द्वारिका साहू, श्रीमती कुमारी साहू, श्रीमती हेमा जगदीश शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि महापौर जी की निगम कार्य में रुचि नहीं है, और एम. आई. सी. के सदस्य शहर विकास के प्रति उदासीन हैं। पार्किंग घोटाले में दुर्ग शहर की जनता के साथ ठगी एवं अवैध वसूली हुई है। बाजार विभाग प्रभारी का यह कहना कि घोटाला पूर्व शहरी सरकार के समय से हो रहा है ,अपने दामन में लगे दाग को चूने का लेप लगाकर छिपाने जैसा है। भाजपा पार्षद दल ने चुनौती देते हुए कहा कि पूरा घोटाला इसी कार्यकाल का है। हम ऋषभ जैन से ही मांग करते हैं ,कि वह हमारे साथ आकर इस प्रकरण में पुलिस एफ. आई. आर. की मांग करें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ