Print this page

निगम आयुक्त के सामने सबसे बड़ी चुनौती समाधी स्थल के निर्माण पर क्या लेंगे फैसला ? नये निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने किया पदभार ग्रहण ,विभागों का किया निरीक्षण व्यवस्था ठीक रखने दिये निर्देश Featured

  • Ad Content 1

    दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग निगम के नए आयुक्त हरेश मंडावी ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया . पदभार ग्रहण करते ही सभी विभागों का निरिक्षण और आवश्यक निर्देश देने के बाद परिषद् के साथ बैठक में बजट को लेकर चर्चा की गयी . आज जो कार्य पदभार ग्रहण करते हुए निगम आयुक्त ने किया वो एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है . नए अधिकारी अपने विभाग की जानकारी लेने और निष्ठां पूर्वक कार्य की बात करता ही है किन्तु दुर्ग निगम आयुक्त को पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे बड़ी चुनौती होगी की दुर्ग निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में हो रहे समाधी स्थल निर्माण की . दुर्ग के दिग्गज नेता स्व. मोतीलाल वोरा जी का विगत माह में इसी स्थान पर हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार हुआ था . शिवनाथ नदी स्थित मुक्तिधाम के स्थान को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है साथ ही मुक्तिधाम से लगे पुष्प वाटिका जिस जमीन पर बना है उस पर भी विवाद की स्थिति है . जिस स्थान पर स्व. मोतीलाल जी वोरा का समाधी स्थल निर्माणाधीन है उस निर्माण को करने वाले ठेकेदार ये जवाब नहीं दे पा रहे है कि कार्य कौन से विभाग के कहने पर किया जा रहा है . चर्चा तो यहाँ तक है कि निगम के ईई स्तर के किसी अधिकारी की देख रेख में कार्य हो रहा है जबकि अभी तक कार्य की निविदा नहीं निकली है ऐसे में इस निर्माण पर नए आयुक्त हरेश मंडावी किस तरह का कदम उठाते है और बिना किसी शासकीय अनुमति के कार्य कर रहे ठेकेदार पर क्या कार्यवाही कर रहे है इस पर शहर के लोगो की निगाह है . मामले के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने सवाल भी उठाये और शिकायत भी दर्ज कराई ऐसे में देखने वाली बात है कि आयुक्त मंडावी का समाधी स्थल निर्माण पर अगला कदम क्या होगा ?
निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने किया निगम के सभी विभागों का निरिक्षण ...
      निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज अपरान्ह 1.30 बजे कार्यालय पहुॅचकर कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर से प्रभार लिये। इस दौरान कार्यपालन अभियंता बाबर के अलावा कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी सहा0 अभियंता राजेश पाण्डेय जितेन्द्र समैया प्रभारी लेखा अधिकारी राजकमल बोरकर स्थापना लिपिक राजेन्द्र साहू एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त मंडावी ने आज दुर्ग निगम का प्रभार लेने के बाद महापौर धीरज बाकलीवालए सभापति राजेश यादव से सौजन्य मुलाकात किये। इस दौरान एमआईसी प्रभारीगण पार्षदगण उपस्थित थे। उन्होनें सभी से परिचय प्राप्त किये। इसके बाद उन्होनें प्रायमरी तौर पर निगम अधिकारियों के साथ मुख्य कार्यालय में स्थित विभागों का निरीक्षण किया । जिसमें विभाग अधिकारियों और वहॉ कार्य करने वाले कर्मचारियों की जानकारी ली । विभागों में किस प्रकार से कार्य सम्पादित किये जा रहे हैं उसकी भी जानकारी लिये। इस मौके पर उन्होनें स्थापना शाखा में कर्मचारियों का वेतन आहरण उनके ग्रज्युटी पेंशन प्रकरण की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही बाजार विभाग से शहर में निगम की दुकानों और उससे होने वाले आय की जानकारी ली। उन्होनें राजस्व विभाग के कार्य राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, नामान्तरण के कार्यए लायसेंस शाखा में दुकानों के लायसेंस की भी जानकारी अनेक कार्यो की जानकारी लेकर विभाग को साफ.सुथरा रखने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होनें सभी विभागों में भ्रमण कर वहॉ किये जाने वाले कार्यो की प्रकरणों व फाइलों को लंबित नहीं रखने की हिदायत भी दिये। उन्होनें स्वास्थ्य विभाग, कर्मशाला विभाग, जनसंपर्क विभाग, लोक कर्म विभाग, लेखा शाखा, जनसूचना विभाग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । भ्रमण के दौरान मनोहर साहू, राजकमल बोरकर, शिव शर्मा, अनिल सिंह, अनिल मनहरे, चंद्रेश बख्शी एवं अन्य उपस्थित थे ।

बजट की तैयारी का महापौर और आयुक्त ने की समीक्षा
     नगर पालिक निगम दुर्ग की बजट बैठक मार्च माह में किया जाना है इसे लेकर आज महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने विभागीय अधिकारियों से विभागवार प्रस्तावों के साथ ही वार्ड जनप्रतिनिधियों के सुझावों अनुसार बजट की तैयारी की समीक्षा की । बैठक में सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, दीपक साहू, भोला महोबिया, संजय कोहले, मनदीप सिंह भाटिया, श्रीमती सत्यवती वर्मा, शंकर सिंह ठाकुर, सुश्री जमुना साहू, हमीद खोखर, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी, प्रभारी लेखा अधिकारी राजकमल बोरकर, उपअभियंता व भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
           बैठक में महापौर बाकलीवाल ने कहा निगम का बजट वास्तविक हो और जनहितकारी हो इसके लिए विभागों से प्राप्त प्रस्तावों और सुझावों का परीक्षण पांच लोगों की गठित समिति करेगी । उन्होनें कहा मार्च माह के अंतिम सप्ताह में बजट बैठक आयोजित किया जावेगा। इसके पूर्व सभी बजट प्रावधानों का सूक्ष्मता से परीक्षण कर बजट तैयार कर लिया जावे । आयुक्त मंडावी ने कहा जिस मदों पर शासन से राशि मिल सकती है उन विषयों को प्रमुखता से बजट में रखा जाना चाहिए । बैठक में सभी एमआईसी प्रभारियों ने बजट पर अपने.अपने सुझाव दिये और विचार व्यक्त किये। बैठक में उपअभियंता ए0आर0 राहंगडाले, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, प्रभारी बाजार अधिकारी नारायण सिंह यादव, भूपेन्द्र गोईर, प्रकाश अहिर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ