दुर्ग / शौर्यपथ विशेष / थाना पाटन के ग्राम बठेना में 6 मार्च को बठेना खार में रामबृज गायकवाड एवं उनके पुत्र संजू गायकवाड़ के फाँसी से लटके शव मिलने पर तथा वही घटनास्थल पर कुछ दूरी पर जले हुए पैरावट पर मानव अस्थि अवशेष पाए गए थे, जहां घटना के दुसरे दिन प्रात: मृतक रामबृज गायकवाड एवं उनके पुत्र संजू गायकवाड का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शव पंचनामा कर उनका चिकित्सकों की टीम के माध्यम से शव परीक्षण कराया गया । दोनों मृतकों की शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी प्राप्त कर ली गई । जिसमें डॉक्टर द्वारा दोनों ही मृतकों का फांसी लगाकर आत्महत्या की प्रकृति लेख किया गया है । पोस्टमार्टम के बाद रामबृज गायकवाड एवं उनके पुत्र संजू गायकवाड़ अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
घटनास्थल में आज प्रात: से ही पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष जले हुए पैरावट का निरीक्षण किया गया इसके निरीक्षण करने पर 3 मानव कंकाल लगभग पूर्णतया जली हुई अवस्था में दिखाई दिए जिसमे तीनो ही कंकालों के सर उत्तर की दिशा में तथा पैर दक्षिण की दिशा में थे जले हुए पैरावट का अवलोकन करने पर उक्त तीनों शवो को कंडो और पैरा की मदद से जलाया जाना प्रतीत होता है । फॉरेंसिक टीम विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष उक्त मानव कंकालों का अवलोकन किया गया तथा उक्त अवशेषों को वैज्ञानिक विधि से संकलित कर परीक्षण हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया है ।
प्रकरण के अब तक कि जांच में यह पाया गया है कि मृतक राम ब्रिज गायकवाड के पैसों के लेनदेन को लेकर अत्यधिक व्यथित एवं परेशान रहता था । साथ ही मृतक संजू के विषय में जानकारी मिली कि वह स्थानीय लोगों का धान मंडी में बेचता था और उनके पैसों को समय पर वापस नहीं लौटता था जिससे संजू के अनियमित लेनदेन की जानकारी भी मिली । प्रकरण में घटनास्थल से पाए गए फिंगरप्रिंट्स एवं बरामद दस्तावेज तथा पैरावट से प्राप्त मानव कंकाल परीक्षण हेतु भेजा गया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के पास से ही कीटनाशक की एक भरी हुई बंद बोतल तथा एक खाली बोतल मिली है । जिसमें आगे जांच की जा रही है। प्रकरण की जांच कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के पर्यर्वेक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम की टीम के द्वारा लगातार घटनास्थल पर जांच जारी है । पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच करने के साथ साथ कज़ऱ् को लेकर सूदखोरी की भी जांच कर रही है ! मृतक के छोटे भाई ने जानकारी देते हुए बताया की वो तीन भाई है जिसमे से दो भाई एक रायपुर तो दूसरा दुर्ग कोंदल में रहता है, तीनों भाई की मिलकर 14 एकड़ जमीन जो धीरे धीरे कज़ऱ् चुकाने के लिए बेच दी गई, हाल फिलहाल में ढाई एकड़ जमींन बची थी जो दो महीने पूर्व बेचीं गई, वही छोटे भाई ने हमारे प्रतिनिधि को बताया की घटना के दो दिन पहले उसके मृतक भतीजे ने फ़ोन कर कहा था की उसके किसी दोस्त को 15 लाख रूपये की जरुरत है और अगर कोई उसको 15 देगा तो वो उसका पूरा परिवार उसके यहाँ काम कर उसको 15 लाख रूपये चूका देगा ! जिसको लेकर यह भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कज़ऱ् की रकम बड़ी थी !
बहरहाल इन मौतों के लिए कज़ऱ् को ही अहम माना जा रहा है, आपको बताते चले की ग्रामीण क्षेत्रों में भोले भाले और अशिक्षित किसान बहुत जल्दी किसी से भी प्रभावित होकर ठगी शिकार हो जाते है या कजऱ् में डूब जाते है !
// जाँच की ताजा जानकारी ... //
1. अब तक की जांच में यह मिला है की राम ब्रिज एवं उसके पुत्र ने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइडल नोट से होती है 7
2. घटना के परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर यह ज्ञात होता है कि मृतक के शरीर पर पैरावट की आग के कारण अत्यधिक ताप के कारण जला हुआ है ।
3. अब तक की जाँच में यह भी जानकारी मिली है कि मृतक संजू का दूसरों का धान लेकर बेचता था और पैसे नही देता था जिसकी देनदारी और तगादा की बात आई है ।
4. जाँच में लोगो से बातचीत के दौरान यह बात भी आई है की मृतक सब को साथ ले कर मर जाऊँगा बोलता था ।
प्रकरण की जांच कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के पर्यर्वेक्षण में टीम द्वारा लगातार घटनास्थल पर जारी है।