Print this page

राहुल त्रिपाठी से पहले कप्तान दिनेश कार्तिक ने की इन दो खिलाड़ियों की तारीफ

  • Ad Content 1

खेल / शौर्यपथ /कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में पांच मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है। 7 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ केकेआर ने 10 रनों से जीत दर्ज की और साथ ही प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गया। इस जीत के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की। दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनकी टीम भरोसे पर खरी उतरी। राहुल त्रिपाठी ने केकेआर की ओर से इस मैच में शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज किया और 81 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने हालांकि राहुल से पहले सुनील नरेन की खूब तारीफ की।
उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में कुछ अहम खिलाड़ी हैं। सुनील नरेन उनमें से एक हैं। हम कम से कम इतना तो कर सकते हैं कि उसका साथ दें। एक खिलाड़ी के रूप में मुझे उस पर काफी गर्व है। हमने सोचा कि राहुल को ऊपर भेजकर हम सुनील पर से दबाव कुछ कम कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारी बल्लेबाजी में काफी लचीलापन है। मैंने तीसरे नंबर से शुरुआत की, मैं अब सातवें नंबर पर खेल रहा हूं। यह अच्छी चीज है। हमने शुरुआत से जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे देखते हुए उन्होंने (सीएसके ने) काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मुझे सुनील और वरुण पर काफी यकीन था। यह भरोसा मेरे लिए काम कर गया।'
मैन ऑफ द मैच चुने गए राहुल त्रिपाठी ने कहा कि यह पल उनके लिए सपना साकार होने की तरह है। उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए सपना साकार होने की तरह है। मैं दोनों भूमिकाओं के लिए तैयार था। जब भी आपको मौका मिले तो आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए।' राहुल ने 51 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन, जबकि सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। सीएसके को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन शेन वॉटसन ने बनाए, जो 40 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर की ओर से शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ