Print this page

बीएसपी के राजेंद्र प्रसाद ए एस बी सी एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की चयन समिति में हुए शामिल

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / ए एस आई पुणे महाराष्ट्र में 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलने वाले,ए एस बी सी एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2024 में भाग लेने के लिए, भारतीय टीम के चयन हेतु बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, अंडर-22 पुरुष और महिलाओं का चयन ट्रायल आयोजित कर रहा है। इसी भारतीय टीम के चयन हेतु, भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महाप्रबन्धक क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ - शिक्षा राजेंद्र प्रसाद ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता को भी चयन ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में शामिल किया गया है।
राजेंद्र प्रसाद ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता भी बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चयन समिति के सदस्य हैं। राजेंद्र प्रसाद को इस महत्वपूर्ण चयन ट्रायल की चयन समिति में सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया है। यूथ अफेयर्स और स्पोट्र्स मिनिस्ट्री के दिशानिर्देशों के अनुसार, इस चयन समिति में अर्जुन अवार्डी का होना अनिवार्य है, जो कोचिंग कैम्प और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए मुक्केबाजों का चयन करेगी। इस प्रतियोगिता के लिए श्री राजेंद्र प्रसाद 05 अप्रैल को ए एस आई पुणे महाराष्ट्र रवाना होंगे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ