Print this page

कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ को मिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मान्यता

कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ को मिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मान्यता कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ को मिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मान्यता

दुर्ग / शौर्यपथ / कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता मिलने पर. कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की जनरल बाडी की मीटिंग एकेडमी 360° सुराना स्कूल कैंपस महावीर कॉलोनी दुर्ग में कुडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजा कौशल के मार्गदर्शन में संम्पन्न हुआ.
   इस बैठक. सम्मलेन में छत्तीसगढ़ के 17 जिले के अलग अलग मार्शल आर्ट विधाओं कुल 35 सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी जिला संघो को मान्यता संबधित जानकारी और आगामी खेल कैलेंडर. राज्य स्तरीय ट्रेनिंग सेमिनार. राज्य टूर्नामेंट एवं नेशनल प्रतियोताओं के बारे में जानकारी साझा किया गया.


   दुर्ग.बालोद.खैरागड़.कबीरधाम. रायपुर. बिलासपुर. रायगढ़. कोरबा. राजनांदगाव. बलौदाबाजार - भाटापारा. अंबिकापुर. मनेन्द्रगढ़. कोरिया. गरियाबंद. जांजगीर - चापा.मुंगेली और धमतरी जिला के प्रत्येक जिले से 2-2  अधिकारी शामिल होकर कुडो खेल के अनुशासन एवं विकास के बारे में जानकारी साझा किये.
  इस मौके पर कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की चेयरमेन अनुराधा सिंह. अध्यक्ष राजा कौशल.उपाध्यक्ष प्रेमराज बंजारे. प्रदेश सचिव मनीष कुमार साहू सहसचिव लीलिमा सोनी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष भूपत साहू उपस्थित रहें.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ