नई दिल्ली / शौर्यपथ / भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के आह्वान पर देश में बढ़ रही रोजाना पेट्रोल, डीजल ,गैस और किसानों की समस्या और हर एक वस्तु महंगाई के विरोध में संसद घेराव का कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के द्वारा संसद घेराव कार्यकर् रखा गया था जिसमें देशभर के हजारों युवा कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष व पदाधिकारी गण नई दिल्ली संसद घेराव कार्यक्रम में कुच किए थे और कार्य
इसी महंगाई के विरोध कार्यक्रम मे अय्यूब खान पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग के नेतृत्व सैकड़ों युवा साथियों के साथ नई दिल्ली गए संसद घेराव कार्यक्रम मे शामिल हुए ! अय्युब खान ने बताया कि आज देश भर मंहगाई ने देशवासियों का कमर तोड दी है जबसे मोदी सरकार आई तबसे हर एक चीज महंगाई बढ़ती जा रही रेल का किराया भा जा पा सरकार केंद्र में काबिज होते ही रेल किराया डबल हो गया पेट्रोल डीजल ने शतक मार दिया गैस सिलेंडर ने हजार बनाने की तैयारी है जबकि अभी विश्व मे कच्चे तेल की कीमत बहुत कम हैं फिर भी इसमें रोज मूल्य मे वृद्धि की जा रही ये आम जनता के समझ के परे है !
पेट्रोल डीजल के महंगा होने के कारण हर जरूरत की वस्तु भी महंगाई झेल रही खाने के तेल राशन सब्जी बस से लेकर हर यात्री किराया भाड़ा वृद्धि हो रही हर दिन की बढ़ती महंगाई से आम आदमी और गरीब आदमी रोज त्रस्त हो जा रहे हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी मोदी सरकार जिसने इन्ही के वोट से बहुमत कि सरकार बनाई और इसी जनता की कमरतोड़ महंगाई दंश झेल रही हैं
संसद घेराव कार्यक्रम शामिल होने दुर्ग से अय्यूब खान के साथ अभिषेक शर्मा , संदीप बक्सी, राकेश दुबे , पुरसुत्तम सोनवानी , दीपक शर्मा , जयदीप बघेल , विनोद मोहनानी , गौरव बिहारी , रंजित रंजन सहित दर्जनों यूवा साथी के साथ दिल्ली मे शामिल हुए |