मुंगेली / शौर्यपथ / कोविड-19 सुरक्षा कवच के लिए कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर टीकाकरण अभियान का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में अब तक 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3 लाख 39 हजार 213 लोगों द्वारा निःशुल्क टीका लगवाया। इनमें से 2 लाख 35 हजार 476 लोगों ने कोविड प्रथम डोज का टीका और 1 लाख 3 हजार 737 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लगवाकर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वयं की, परिवार की और समाज की सुरक्षा के लिए कोविड-19 प्रथम डोज का टीका लगवाने वालों को दूसरे डोज का टीका निर्धारित अवधि में लगवाने की अपील की है।