बालोद / शौर्यपथ / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 01 जनवरी 2022 जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी एवं मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, बीएलए नियुक्ति आदि के संबंध में चर्चा हेतु राजनैतिक दलों की बैठक 24 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में आयोजित की गई है। उन्होेंने सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के जिला अध्यक्ष, प्रतिनिधि से उक्त बैठक में नियत तिथि व समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।