मानसिक स्वास्थ्य व स्पंदन के तहत लोहारा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित की गई जवानों के लिए कार्यक्रम
कवर्धा / शौर्यपथ / शारीरिक स्वास्थ्य की भांति मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना और इस दिशा में सतर्क रहना अति आवश्यक है। एक सबसे चैलेंजिग बात यह है कि आज भी अच्छे खासे पढ़े - लिखे , शिक्षित वर्ग में मेंटल प्रॉब्लम्स के इलाज या लक्षण के लिए स्वीकारोक्ति नही है। लोग मन की बीमारी को स्वीकार ही नही कर पाते हैं और यही वजह है कि इसके उपचार में देरी होती है। हमें अपना कार्य पॉजिटिव अप्रोच के साथ करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से कार्य का परिणाम भी अच्छा आएगा और निपटारा भी जल्द होगा। हमें डेली रूटीन, हेल्दी लाइफ स्टाइल, योगा , हेल्दी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखना चाहिए व इसको नियम से अपनी लाइफ में शामिल करनी चाहिए। उक्त बातें जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज लोहारा के एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम की सराहना भी की व कहा कि इस तरह का कर्यक्रम समय-समय पर करते रहना चाहिए। उन्होंने पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
पुलिस विभाग से एस पी मोहित गर्ग ने अपना अनुभव व जानकारी लोगों से साझा करते हुए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि मानसिक समस्याएं होने पर इनका निदान भी मौजूद रहता है। कभी-कभी हम या हमारे आस-पास के लोग इस निदान को तलाश नही पाते हैं, ऐसे में हमें काउंसलर्स व मनोरोग चिकित्सक का सहारा लेना चाहिए। उन्होंने पुलिस जवानों को तनाव प्रबंधन के बारे में जागरूक रहने की सलाह भी दी और कहा कि तनाव सबको होता है आपका नजरिया तय करता है कि आप कितने समय में उस तनाव से उबरते हैं। कार्यक्रम में मेंटल व फिजिकल हेल्थ के सबन्धों को लोहारा बीएमओ डॉ संजय खरसन द्वारा व मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की जिले में दशा-दिशा को कार्यक्रम के नोडल डॉ विनोद चन्द्रवंशी ने विस्तार से बताया।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग और लोहारा पुलिस विभाग की ओर से आज लोहारा के मंगल भवन में पुलिस जवानों के लिए मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, एस पी मोहित गर्ग, डीएसपी मोनिका सिंह परिहार, लोहारा थाना टी आई, बीएमओ डॉ संजय खरसन, मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के जिला नोडल डॉ विनोद कुमार चन्द्रवंशी, निरीक्षक आनंद शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग की ओर से तूलिका शर्मा, अनिल हियाल, अराधना बंजारे, सुनील शर्मा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण व पुलिस जवान उपस्थित थे।
नवा बिहान का किया गया शुभारम्भ
नशे का शिकार 4 नाबालिकों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाकर आज इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति के लिए संचालित नवा बिहान योजना का शुभारंभ भी किया गया। इस योजना के तहत जिला पुलिस द्वार लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष मुहिम चलाई जाएगी।