Print this page

हस्तषिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कष्यप ने राज्योत्सव कार्यक्रम का किया षुभारंभ

  • Ad Content 1


विभिन्न योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री का किया वितरण

षासन की योजनाओं पर आधारित लगायी गयी प्रदर्षनी का किया अवलोकन

नारायणपुर /शौर्यपथ/

हस्तषिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक  चंदन कष्यप के मुख्य आतिथ्य में आज स्थानीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में गरिमामयी की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष  प्रमोद नेलवाल, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष  पंडीराम वड्डे, अध्यक्ष जनपद पंचायत ओरछा  मालती सहित कलेक्टर  धर्मेष कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक  गिरजाषंकर जायसवाल, डीएफओ  षषिदानंदन के, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  पोशण चंद्राकर, एसडीएम  जितेन्द्र कुर्रे, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी  रजनू नेताम,  षिवकुमार पाण्डेय के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, षिक्षक-षिक्षिकायें एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवनाथ उसेण्डी और नगर पालिका अध्यक्ष  सुनीता मांझी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर षासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को हस्तषिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक  चंदन कष्यप ने सामग्री एवं चेक का वितरण किया। पषुधन विकास विभाग की योजना के अंतर्गत उन्नत मादा वत्स पालन हेतु  जैनीबाई,  बजारू,  बुकेबाई,  रस्सू और  रतिराम को 18-18 हजार रूपये का चेक वितरण किया गया। वहीं स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण अंतर्गत षौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को प्रोत्साहन राषि का वितरण किया गया, जिनमें  अर्जुनसिंह कुमेटी, सुंदर कुमेटी, लछनी, धानेष्वर, कुंजलाल षामिल है। सौर सुजला योजनांतर्गत टेमरूगांव के 5 हितग्राहियों को कट आउट वितरण किया गया, जिनमें  रामजी,  सुनील, षिवलाल, धनीराम और सोमजी षामिल है। इसी तरह समाजकल्याण विभाग द्वारा 4 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया गया, जिनमें  नरेद्र कुमार, रामलाल नाग, जनकराम और जैतराम षामिल है। इसी प्रकार दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत श्री पुनउराम एवं श्री प्रेमसिंह को 50-50 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया। इस अवसर पर विधायक  चंदन कष्यप ने स्वास्थ्य विभाग को 2 एम्बुलेंस की सौगात दी । उन्होंने कहा कि इन दो नये वाहनों के आ जाने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदिवासी अंचल के अंदरूनी क्षेत्रों तक के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

मुख्य कार्यक्रम के पष्चात हस्तषिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक  चंदन कष्यप सहित अन्य अतिथियों ने विभिन्न विभागों कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान, जनसंपर्क, कृशि विज्ञान केन्द्र, वन, षिक्षा, राजीव गांधी षिक्षा मिषन, आयुर्वेद, पषुपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, समाजकल्याण, महिला एवं बाल विकास, बांसषिल्प, क्रेडा, मत्स्यपालन, जिला पंचायत, नगर पालिका, रेषमपालन, अंत्यावसायी, महिला आईटीआई, खेल विभाग, रामकृश्ण मिषन, डीएव्ही स्कूल द्वारा लगायी गयी प्रदर्षनी का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम स्थल पर विभागों की लगायी गयी प्रदर्षनी के माध्यम से षासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ