Print this page

कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने आश्रम-छात्रावासों की व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश..

  • Ad Content 1

जगदलपुर /शौर्यपथ/

  कमिश्नर  जीआर चुरेन्द्र ने आश्रम-छात्रावासों की व्यवस्था सुधारने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए हैं। उन्होंने पिछले लगभग डेढ़ साल से आश्रम-छात्रावासों के बंद रहने के कारण सभी आश्रम-छात्रावासों की साफ-सफाई एवं रंगरोगन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक माह आयोजित कर बेहतर संचालन के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इन संस्थाओं में अनिवार्य रुप से किचन गार्डन की स्थापना करने के संबंध मंे भी निर्देशित किया। 

कमिश्नर ने विद्यार्थियों की शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य करने के साथ ही विद्यार्थियों को श्रमदान और वृक्षरोपण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। आश्रम-छात्रावासों में फलदार पौधों के साथ ही छांवदार, इमारती व सौन्दर्य बढ़ाने वाले पौधों को रोपने के साथ ही जीवन में वृक्षों के महत्व के संबंध में बच्चों को नियमित रुप से जागरुक करने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों की शारीरिक शिक्षा के लिए आश्रम-छात्रावास के समीप मैदान विकसित करने के निर्देश भी दिए। आश्रम-छात्रावासों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के साथ ही आवश्यकता अनुसार शौचालय का निर्माण करने के निर्देश भी कमिश्नर  चुरेन्द्र द्वारा दिए गए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ