जगदलपुर रेंज के मुरमा बीट् में लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
जगदलपुर रेंजर द्वारा लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्यवाही 1.83 घन मीटर लकड़ी की गई जब्त।
जगदलपुर/ शौर्यपथ / जगदलपुर रेंज के बोदल सर्कल अंतर्गत छोटे मुरमा से लोगों के घरों में सागौन बीजा एवं साल प्रजाति की प्रतिबंधित चिरान को जब्त किया गया जिसकी मात्रा लगभग 1.88 3 घन मीटर आंकी गई है।जप्त की गई लकड़ी की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर जगदलपुर रेंजर देवेन्द्र वर्मा अपने दल-बल के साथ सर्च वारंट लेकर कृष्णा, बलराम, लछिंदर एवं फूलसिंह के घरों पर छापेमारी की गई जिसमें कृष्णा के घर से 0.364 घन मीटर, बलराम के घर से 0.731 घन मीटर, लछिंदर के घर से 0.334 घन मीटर एवं फूलसिंह के घर से 0.123 घन मीटर लकड़ी बरामद की गई।
इस छापेमार कार्रवाई में रेंजर देवेन्द्र वर्मा, निर्मल देवांगन, राम सिंह बघेल शंभू मौर्य, धीरज ठाकुर, अभिषेक श्रीवास्तव, अजय देवांगन, हेमवती कश्यप, एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित थे।