कोण्डागांव / शौर्यपथ / जिले में दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच एवं उपकरणों की उपलब्धता हेतु 27 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक सभी विकासखण्डों में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाणीकरण एवं आंकलन शिविरों का आयोजन किया गया था। इस संबंध में जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा महेन्द्र पाण्डे ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के मार्गदर्शन में विशेष आंकलन शिविरों का आयोजन सभी विकासखण्डों में किया गया था। जिसमें जिले के 719 बच्चों ने भाग लिया। जहां उनकी स्वास्थ्य जांच जिला अस्पताल के विशेष जांच डॉक्टरों के दल द्वारा किया गया। इस शिविर में केशकाल विकासखण्ड के 123, बड़ेराजपुर के 127, फरसगांव के 126, माकड़ी के 191 एवं कोण्डागांव के 152 बच्चे शामिल हुए। शिविर में आये बच्चों की स्वास्थ्य जांच के आधार पर उनका पंजीयन आवश्यकता के आधार पर सहायक उपकरण, सर्जरी एवं विशेष थैरेपी हेतु किया गया। इस शिविर में कक्षा पहली से बारहवीं तक छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई।