Print this page

जश्ने ईदमिलादुन्नबी की तैयारी हुई पूरी

  • Ad Content 1

कोंडागांव मुस्लिम समाज द्वारा मनाया जायेगा 9अक्टूबर को पैगम्बर साहब का जन्म दिवस

  कोंडागांव / शौर्यपथ / जिला मुख्यालय कोंडागांव नगर में मुस्लिम समाज द्वारा पैगम्बर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के जन्म दिवस के अवसर पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार धूम धाम से मनाया जा रहा है, इस पर्व के चलते जामा मस्जिद कोंडागांव एवमं मुख्य मार्ग को लाईट व् तोरण से सजाया गया है। साथ ही मुस्लिमो द्वारा अपने घरों को भी बखूबी सजाया गया है।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पर्व में 3 दिन बच्चो का नातिया प्रोग्राम रखा गया है शनिवार रात को जामा मस्जिद में तक़रीरी प्रोग्राम रखा गया है जिसमे ज़नाब इत्तेहाद आलम निज़ामी द्वारा सिरते नबी पर नूरानी बयांन किया जायेगा।
9 अक्टूबर इतवार को सुबह जुलूसे मुहम्मदी निकाला जाएगा जो शहर का गस्त करता हुआ मस्जिद में ईमाम साहब द्वारा परचम लहराने के साथ समाप्त होगा तथा यंग कमेटी द्वारा बाइक रैली रायपुर नाका से मर्दापाल चौंक होता हुआ मस्जिद में समापन होगा।
तद्पश्चात 9 एवम 10 अक्टूबर की रात को आम लंगर का आयोजन मुस्लिम समाज भवन अज़हरी हाल में किया गया  है।
इस पर्व को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाने के लिए अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मोहम्मद  यासीन, सेक्रेट्री इरशाद खान, नायब सदर हाजी उमर मेमन,हाजी क़ादर हुसैन,अब्दुल सकूर, अब्दुल गफ्फार, इशरार अहमद,शकील सिद्दीकी,नियाज खान,हाजी रमजान,इमरान मेमन, परवेज भाई, हाजी अनवर खान, वाहिद खान,मो. रहीम एवम मुस्लिम समाज के लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है।
   

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ