Print this page

पोल मलखम्ब में रायपुर जोन के खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

  • Ad Content 1

कोंडागांव / शौर्यपथ / 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 की कोण्डागांव के चौपाटी मैदान में विगत 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें दूसरे दिवस रायपुर जोन के बालक एवं बालिकाओं की पोल मल्लखंब प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें रायपुर जोन के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसके तहत् अंडर 17 बालक वर्ग में सुरेश कुमार, शाहिल, विनय, खिलेश, मोहित और धर्मेंद्र की टीम ने चौम्पीयनशिप में 15.38 स्कोर बनाने में कामयाब हुए। वहीं बालिका वर्ग में भुमिका, सानिया, श्रृष्ठी, जोया बानो, जरीना बानो और लीना सिखा आदि ने भी टीम चौंपियनशिप में 8.27 स्कोर करने में सफल हुए। इसके साथ ही अंडर 19 में भी बालक वर्ग में माइकल, धनेश्वर कुमार, करन, निखिल और नरेश कुमार आदि ने टीम चौंपियनशिप में 16.83 का स्कोर करने में कामयाब हुए तथा बालिका वर्ग में साक्षी, पायल, तमन्ना, तनिषा, संजना और मनीषा आदि ने 14.02 का स्कोर बनाने में कामयाब हुए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ