Print this page

आकाशगंगा सहित सभी मार्केटों में पुलस बल तैनात , एसपी के निर्देश का पालन करते हुए कर रही है सरप्राईज चेकिंग

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / आकाशगंगा सहित नगर के सभी प्रमुख मार्केटों में भारी पुलिस बल से लोग एकाएक दहशत में आ गये हैं कि आखिर क्या हो गया है कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जब इस बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि पिछले एक सप्ताह में लगातार दो बार नेवई क्षेत्र में हवाई फायरिंग करने के बाद से लगातार अरोपियों द्वारा पुलिस को छकाया जा रहा है, और सोशल मीडिया के माध्यम से भी चुनौती दी जा रही है।
इसके लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने नगर के सभी थानेदारों को निर्देशित किया है कि वे थानों में नही बल्कि फिल्ड में रहे और खासकर व्यापारिक क्षेत्रों में अपने हथियारबंद जवानों को लेकर वे लगातार सभी मार्केटों का सरप्राईज चेकिंग करें और जो भी संदिग्ध दिखते है उनकों और हवाई फायर करने वालों के जो भी सहयोगी दिखाई देते हैं उन सभी को तत्काल पकड़कर अंदर करेे। इसी तारतम्य में आज सुपेला थाना के टीआई शाम से मार्केट बंद होने तक के लगाता आकाशगंगा और आस पास के मार्केटों में अपने हथियारबंद जवानों के साथ मार्केट में आनेजाने वालों पर नजर रखने के साथ ही दुकानदारों के यहां पहुंचकर सरप्राईज चेकिगं किये।
इसी तरह छावनी, वैशालीनगर, खुर्सीपार, कोतवाली, नेवई सहित नगर के सभी थानेदार अपने अपने मार्केट एरिया में दबिश देकर आने जाने वालों के साथ ही दुकानों में पहुंचकर चेकिंग किये और लोगों से पूछताछ भी िकिये। एसपी का कहना है कि चाहे जैसे भी हो हर हाल में जल्द से जल्द हवाई फायर के आरोपियों और उनके सहयेाग करने वालें को पकडऩे का कार्य करें। इसी तारतम्य में आज नेवई पुलिस ने एक नाबालिग सहित पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंदाकर एवं संजय जोशी को पकड़कर अंदर कर दिया है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ