Print this page

हुक्का बार संचालित करने वाले डेढ़ दर्जन से ज्यादा रेस्टोरेंट, कैफे, होटल पर विशेष टीम बनाकर चेकिंग कार्यवाही की गई।

  • Ad Content 1

सीएसपी छावनी, भिलाई नगर अनुविभाग के साथ 09 थाना प्रभारियों की टीम द्वारा अकस्मात चेकिंग कार्यवाही
3 हुक्का बार कैफे पर कोटपा ऐक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, भिलाई नगर के नेतृत्व में 09 थाना प्रभारियों के साथ विशेष टीम बनाकर रात 10:00 बजे के बाद दुर्ग-भिलाई शहर के 18 से अधिक हुक्का बार कैफे, रेस्टोरेंट्स, होटल में 50 से अधिक पुलिस कर्मचारियों के साथ आकस्मिक चेकिंग कार्रवाई की गई।
दुर्ग भिलाई शहर में शनिवार देर रात्रि को हुक्का बार संचालित होने वाले कैफ़े रेस्टौरेंट पर चेकिंग कार्रवाई की गई. शहर के स्मृति नगर, सुपेला, मोहन नगर, दुर्ग, पुलगांव इलाकों में संचालित हो रहे 18 से अधिक हुक्‍का बार सेंटर पर दबिश दी गई. इस कार्रवाई में समय सीमा से अधिक अवधि तक संचालन एवं तम्बाकू प्रतिषेध अधिनियम उल्लंघन करते पाये जाने पर तीन हुक्का बार संचालकों पर कार्यवाही की गई। दुर्ग पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए इन ठिकानों पर दबिश दी.
इन हुक्‍का बारों पर की गई कार्यवाही- कैफे फ्लोरा स्मृति नगर, क्रॉस रोड स्मृति नगर, गोल्डन लगून मोहन नगर । देर रात तक चली कार्रवाई में जिसमें उपरोक्त हुक्का कैफे में छत्तीसगढ़ धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत जुर्माना लगाते हुए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 270 के तहत अपराध कायमी भी किया गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ