राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल का जन्म दिन रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शुभचिंतकों, स्नेहियों व समर्थकों ने चैतन्य को अपने-अपने तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान युवा कांग्रेस राजनांदगांव के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पहुंचकर चैतन्य बघेल का जन्मदिन मनाया। युवा कांग्रेसियों ने उन्हें खूबसूरत बुके भेंटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस की प्रदेश सचिव हिमानी वासनिक, प्रदेश सह सचिव निकहत परवीन खान, प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रवक्ता श्रुति शुक्ला, युवा कांग्रेस के संयुक्त महासचिव आशीष रामटेके व रवि कहार मौजूद रहे।