Print this page

दुकान के सामने सड़क किनारे किया अवैध निर्माण, निगम की टीम के पहुंचते ही निर्माणकर्ता ने स्वयं हटाना किया प्रारंभ

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत दुकान के सामने अवैध निर्माण कर व्यवसाय करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की गई। शांतिनगर में पालीवाल डेयरी के संचालक ने दुकान के बाहर 176 स्क्वेयर फीट जमीन पर टीन शेड, कांच सहित अन्य सामग्रियों से अतिरिक्त निर्माण कर लिया था, जिसे हटाने विशेष दस्ता की टीम पहुंची तब संचालक ने स्वयं ही निर्माण को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की। गौरतलब है कि निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में विशेष दस्ते का भी गठन किया गया है, राजस्व अधिकारियों के बैठक में भी अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाने के निर्देश अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने अधिकारियों को दिए है!
विशेष दस्ते के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि जोन 02 वैशालीनगर क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर मुख्य सड़क पर पॉलीवाल डेयरी संचालक द्वारा अतिरिक्त निर्माण करने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर आज कार्यवाही करने टीम को रवाना किया गया। जोन आयुक्त पूजा पिल्ले की टीम विशेष दस्ते के सहायक के रूप में स्पॉट पर पहुंची! शांति नगर क्षेत्र में निगम की टीम के पहुंचने पर पाया गया कि डेयरी संचालक ने दुकान के सामने सड़क किनारे 8 फीट लंबाई और 22 फीट चौड़ाई लगभग 176 स्क्वेयर फीट पर अवैध निर्माण करते हुए खाद्य पदार्थों का विक्रय कर रहा है! अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की मंशा से निगम के राजस्व विभाग का अमला जेसीबी के साथ तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के लिए पहुंचे थे!
निगम की टीम को जेसीबी के साथ देखकर डेयरी संचालक ने तोडफ़ोड़ के नुकसान से बचने के लिए स्वंय ही किए गए कब्जे को हटाने के लिए राजी हो गया और अपने कर्मचारियों से अवैध निर्माण हटाना प्रारंभ कर दिया। कार्यवाही के दौरान उप अभियंता शंकरसुमन मरकाम, सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम एवं प्रकाश अग्रवाल सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे!

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ