Print this page

जिला और ब्लाक कांग्रेस ने मनाया मिनीमाता की पुण्यतिथि ,मिनीमाता ने की थी अलग छत्तीसगढ़ की कल्पना-निर्मल कोसरे

  • Ad Content 1

दुर्ग ग्रामीण / शौर्यपथ / जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा के तत्वावधान में ग्राम गनियारी में मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनी माता का जन्म असम के नौगांव में 1913 में हुआ था। सन 1952 में छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद बनकर छत्तीसगढ़ की आवाज को दिल्ली संसद में रखती थी। उन्होंने बाल विवाह, सती प्रथा जैसे कुरीतियों को दूर करने के लिए काफी काम किया। पृथक छत्तीसगढ़ की कल्पना मिनीमाता ने की थी। हसदो बांगों बांध बनवाने सहित अनेकों कार्य छत्तीसगढ़ के हित के लिए किए। लगातार चार बार सांसद रहे एवं 11 अगस्त 1972 को उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनकी 49 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मनोज मढरिया, महिला ब्लाक अध्यक्ष कुमुद मढरिया, जिला प्रवक्ता डॉ बालमुकुंद वर्मा, जिला सचिव बीएन राजू, डा नौशाद सिद्दीकी, ब्लाक महामंत्री पप्पू चंद्राकर, ब्लाक उपाध्यक्ष तौहिद खान, पार्षद धर्मेंद्र कोसरे, एल्डरमैन सुनील वर्मा, कालिंद्री नायक, पूजा सिंह, श्यामा कोसरे, बिंदु पाटिल, सावित्री पाटिल, विमला बंजारे, त्रिवेणी कोसरे, अशफाक अहमद, इंद्रजीत यादव, युवराज कश्यप, मिलिंद दानी, डे साहब वर्मा, सेवक वर्मा, चैतराम रिगरी, जोहन टंडन, कमल गेन्ड्रे, राकेश वर्मा, अश्वनी निर्मलकर, गोपाल वर्मा सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ