Print this page

शिव जी अर्पण सेवा समिति ने आज बच्चो को कॉपी पेंसिल ओर फ्लैग बेच लगाकर बच्चो संग मनाया स्वतंत्रता दिवस

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / शिव जी अर्पण सेवा समिति विगत 7 वर्षों से लगातार सेवा कार्य करते आ रही इसी कड़ी में समिति द्वारा 14/08/2021 को आज सेक्टर-4 के सरकारी स्कूल में बच्चों को कॉपी ?पेंसिल रबर स्केल और ?? स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को बैच वितरण कर मुँह मीठा कराया गया एवम बच्चो द्वारा देशभक्ति कविता और गीत प्रस्तुत किया गया जिसमे समिति के समस्त पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
समिति के अध्यक्ष रोहन मून के द्वारा जानकारी दी गई कि निरंतर 7 वर्षों से समिति अर्पण सेवा समिति सेक्टर 2 के नाम से सामाजिक कार्य करते आ रही थी लेकिन अब हमारे प्रेरणास्रोत एवम पथ प्रदर्शक स्व शिवप्रसाद कापसे जी के स्मृति ओर श्रधांजलि के रूप में समिति का नाम शिवजी अर्पण सेवा समिति रजिस्ट्रेशन न 28403 कर स्व शिवप्रसाद कापसे जी के बताये मार्गो पे चलकर इसी प्रकार निरंतर सेवा कार्य जारी रखने का निर्णय लिया है आज नए नाम के साथ उसी ऊर्जा के साथ आज के कार्यक्रम में सभी साथी अध्यक्ष रोहन कुमार मून , उपाध्यक्ष विनोद कुमार , सचिव शशिकांत चौहान, संयुक्त सचिव रोमन सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी-गिरीश कुमार तिवारी,
सदस्य अविनाश कुमार चन्द्राकर,टी वरप्रसाद , मीनाक्षी ठाकुर, शैलेष आनंद जांगड़े, साई कापसे,मट्टू,रामा,निखिल, यश,आशीष,उज्ज्वल, कैलाश,मनीष,विक्कू, मोनिका, गरिमा,निशा,प्रतिभा,स्मृति,जागृति,नेहा, आदि समस्त सदस्य उपस्थित थे।


??भारत माता की जय ??वंदेमातरम??

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ