भिलाई / शौर्यपथ / निगम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को भी रिसाली निगम क्षेत्रों में 2 नये कोरोना पाजिटिव मिले है जिसमें से इस्पात नगर रिसाली में मरीज सेक्टर 9 अस्पताल की रेडियोलाईजिस्ट डॉक्टर है व दूसरा रिसाली सेक्टर के स्टूडेंट है , आज सोमवार को रिसाली भाठा में शारदा विद्यालय के पास कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला जिसे कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जिसे हार्ट का मरीज बताया गया है। इसके पूर्व रिसाली निगम क्षेत्र मौहारी मरोदा व नेवई भाठा के जलाराम चौक तथा तिरंगा चौक में कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। सोमवार को शारदा विद्यालय रिसाली भाठा के पास कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया गया है। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे मातहत अधिकारियों के साथ संक्रमित स्थल पर पहुंचकर क्षेत्र को कटेन्टमेंट जोन में तब्दील कर दिये है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौक पर पहुंचकर संक्रमित परिवार की सेंपल प्राप्त कर रिपोर्ट भेज दी गई है तथा प्रथम संपर्क में आये परिवार के सदस्यों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्ण बंद रहेगें। वाहनों के आवगमन पर प्रतिबंध लगाया गया है मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी के लिए निगम उडनदस्ता टीम व पुलिस विभाग के माध्यम से पेट्रोलिंग की जा रही है। कुल मिलाकर रिसाली निगम क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव 6 कंटेनमेंट जोन बन गये है। रिसाली क्षेत्रों में बरपाती कोरोना कहर रहवासियों में भयाक्रांत है कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच रिसाली निगम के कोरोना वायरस मुस्तेदी से कोरोना की हराने में लगे हुए है। वृहदस्तर पर कंटेन्टमेंट जोन का सैनेटाईजेंशन किया जा रहा है। आसपास नालियों का भी सफाई कर ब्लीचिंग व कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। कोरोना कहर के बीच अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त श्री सर्वे ने क्षेत्रवासियों को सजक व सर्तक रहने की अपील की है।