Print this page

दुर्ग के कसारीडीह, डिपरापारा, शिवनगर सहित कई क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन घोषित ..

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग के कसारीडीह, डिपरापारा, शिवनगर सहित ग्राम-सिलोदा, महमरा, विनायकपुर, खपरी, कुठेलाभाठा बररहापुर, नंदवाय, गोता, खर्रा, कुम्हारी वार्ड-9 एवं 11,ग्राम मेड़ेसरा, चीचा, अहिवारा के वार्ड-7 एवं 4, ग्राम करेला भरर, अखरा एवं पाटन के वार्ड-38 कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ