Print this page

कोरोना काल में पश्चिम मंडल भाजपा ने निभाई सराहनीय भूमिका

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ /  भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल द्वारा मंडल प्रभारी मारकंडेय तिवारी के मार्गदर्शन और मंडल अध्यक्ष एएन पाढी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भूमिका एवं सराहनीय योगदान दिया जो अविस्मरणीय रहेगा। कार्यकर्ताओं ने पार्टी का मूल मंत्र सेवा ही संगठन को दृष्टिगत रखते हुए भोजन के पैकेट, राशन के पैकेट, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, मास्क निर्माण एवं वितरण, धरना प्रदर्शन, पुतला दहन, पार्टी स्थापना दिवस, डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, पौधरोपण, पीएम केयर्स फंड में योगदान, आरोग्य सेतु एप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चि_ी एवं उपलब्धियों का संदेश का प्रचार-प्रसार, वर्चुअल रैली, ऑडियो वीडियो कांफ्रेंस, प्रवासी श्रमिकों की सहायता आदि सेवा कार्य से अपनी महती सहभागिता दी है। सेवा कार्य में प्रमुख रूप से एएन पाढ़ी, जाकिर हुसैन, रोहित सिंह, कुमुद द्विवेदी, नितेश मिश्रा, सुमन उन्नी आदि थे। कांति वर्मा, रजनीश सिंह, संजय दानी,  सुमित कन्नौजिया, रवि कश्यप, दीपक गौतम, रिसपाल भट्टी, अमरजीत चहल, महेंद्र प्रताप सिंह, मनोज अग्रवाल, किरण भोंसले, सबिता नाहक, योजना डहाके, संतोष निर्मलकर, दिनेश गौतम, केशव पटेल, भास्कर डाकुआ, वाल्मीकि सिंह, पी राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ