Print this page

इंदिरा मार्केट के कुॅए को सौदर्यीकृत करने महापौर बाकलीवाल ने अधिकारियों को दिये निर्देश

  • Ad Content 1

दुर्ग /शौर्यपथ /  इंदिरा मार्केट स्थित कुॅआ की लगातार की जा रही सफाई कार्य का आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होनें कुॅआ के अंदर से संपूर्ण कचरा निकालकर अच्छे से सफाई करने तथा कुॅआ के पानी को साफ  करने ट्रीटमेंट करने अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही कहा यह शहर के मुख्य बाजार के बीच स्थित हैं इसमें कोई भी दुकानदार, नागरिक कचरा ना डालें इसकी व्यवस्था की जाए । साथ ही इस कुॅए को अच्छा सौंदर्यीकृत करने सहा0 अभियंता को निर्देश दिये। इस दौरान व्यापारीगण गजराज राउत, दिलीप बाकलीवाल, एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।  

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ