Print this page

किसी भी कर्मठ एवं ऊर्जावान कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा : विधायक वोरा

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के चेयरमैन व दुर्ग विधायक अरुण वोरा से कार्पोरेशन के कर्मचारी संघ के सदस्यों ने प्रांताध्यक्ष दीनदयाल साहू के नेतृत्व में सौजन्य भेंट कर अपनी मांग रखी। कर्मचारियों ने बताया कि भंडारगृह निगम में वर्षों से अनियमित कर्मचारियों के रूप में दैनिक वेतन भोगी व अनुबंधित कर्मचारी कार्यरत हैं नियमित नहीं होने के कारण सदैव असुरक्षा की भावना बनी रहती है एवं हटाए जाने का खतरा बना रहता है। लाभ की संस्था होने के कारण निगम द्वारा नियमितीकरण की कार्यवाही की जा सकती है जिससे शासन पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
जिसपर चेयरमैन अरुण वोरा ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को असुरक्षित महसूस करने की आवश्यकता नहीं है उनके रहते किसी भी कर्मठ एवं ऊर्जावान कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। कार्पोरेशन के सेटअप में वृद्धि का प्रस्ताव बोर्ड में स्वीकृत कर शासन को भेजा गया है जिसके स्वीकृत होते ही 138 कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ प्राप्त होगा। साथ ही नियमित कर्मचारियों के प्रमोशन एवं वेतनवृद्धि पर भी शीघ्र फैसला लिया जाएगा। उन्होंने संघ के प्रतिनिधिमंडल को पूरी जवाबदेही एवं जिम्मेदारी से कार्य करते रहने का भी संदेश देते हुए कहा कि भंडारगृह निगम एक टीम बनकर कार्य करेगी तो निश्चित रूप से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकेगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ