Print this page

धमधा के दिग्गज कांग्रेसी नेता संतोष राणा को मंत्री चौबे सहित अन्य कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमधा के अध्यक्ष संतोष राणा का सड़क दुर्घटना के बाद एमएमआई रायपुर में इलाज़ के दौरान निधन हो गया। इनका अंतिम संस्कार शनिवार को गमगीन माहौल में किया गया। इनके निधन पर कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे, प्रदीप चौबे भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, राजेन्द्र साहू सहित धमधा व जिले के कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि दी है।
भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू ने इनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि वे धमधा क्षेत्र में कांग्रेस के आधार स्तम्भ थे। वे दो बार पानी पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष थे। एक बार जिला पंचायत के सदस्य रहे। गोरपा सहकारी समिति के अध्यक्ष भी थे। वर्तमान में वे धमधा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। उनके नेतृत्व में पिछले विधानसभा में कांग्रेस को इस क्षेत्र से भारी लीड मिली थी। श्रीमती तुलसी साहू ने कहा उनके निधन से हम कांग्रेस जन स्तब्ध और दु:खी है।
वहीं राजेन्द्र साहू ने कहा कि वे मेरे भी बेहद करीबी थे, हमेशा उनसे मुलाकात होती रहती थी और वे सिर्फ पार्टी को आगे बढाने और अधिक धमधा क्षेत्र में मजबूत कैसे किया जाये इसके बारे में चर्चा करते रहते और उसपर अमल भी करते थे। श्री राणा का यकायत चलेजाना कांग्रेस के लिए बहुत ही क्षतिपूर्तिवाला है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ