Print this page

रहमतों की बारिश के बीच महबूब की शान में निकला जुलूसे मुहम्मदी, फहराया गया परचमे इस्लाम

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ /

   पैगंबर हजरत मोहम्मद के यौमे विलादत (जन्मदिन) पर रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस्पात नगरी भिलाई में पूरी शानो शौकत के साथ मनाई गई।  मुख्य जुलूस निकलने के दौरान दोपहर बाद से शहर में जम कर बारिश हुई। इसके बावजूद लोग अपने घरों से निकले और बारिश के बीच जुलूस अपना तय शुदा वक्त पर निकला।
 इसके पहले शहर की तमाम मस्जिदों में सुबह फजर की नमाज के बाद परचमे इस्लाम फहराया गया। वहीं सुबह के वक्त विभिन्न सेक्टरों और कैंप, खुर्सीपार, फरीद नगर, भिलाई तीन व अन्य हिस्सों में जुलूस निकाला गया। इस बार सुपेला रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह सुपेला, फरीद नगर व आस-पास के हिस्सों के जुलूस मुख्य जुलूस में शामिल नहीं हो पाए और अपने-अपने इलाकों से जुलूस निकाला।  बारिश के बीच दोपहर बाद जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकला। जो गौसिया मस्जिद भिलाई से दारुल उलूम इस्लामिया यतीमखाना कैंप-2 से होते हुए नंदिनी रोड पावर हाउस पहुंचा। यहां शहर के दीगर हिस्सों के जुलूस भी शामिल हुए और यहां से बड़ा जुलूस सेक्टर-1 से होते हुए विभिन्न धर्म, समुदाय व संगठन के लोगों ने इस जुलूस का इस्तकबाल किया। इस जुलूस में जगह-जगह शरबत-पानी की सबील और लंगर का इंतजाम किया गया था।
 यहां से जुलूस सेक्टर-5 चौक होते हुए शाम 5:30 बजे तक जामा मस्जिद सेक्टर-6 पहुंचा। जहां इस जुलूस की कयादत कर रहे आले नबी औलादे अली फर्जंद गौसे आजम सैयद मोहम्मद महमूद अशरफ अशरफी जिलानी सज्जादा नशीन आस्ताना-ए-आलिया -खानकाह अशरफिया किछौछा मुकद्दसा ने हजारों लोगों की मौजूदगी में परचम ए इस्लाम फहरा। इस दौरान नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर और नारे रिसालत या रसूल अल्लाह की सदा से आसमान गूंज उठा। इसके बाद सभी लोगों ने नमाज मगरिब अदा की।  ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रहमते आलम कॉन्फ्रेंस बाद नमाज मगरिब जामा मस्जिद सेक्टर-6 में रखी गई। इस दौरान महमूद अशरफ व तमाम लोगों ने पैगम्बरे इस्लाम की सीरत पाक बयान की। यह कॉन्फ्रेंस जामा मस्जिद सेक्टर-6 के साबिक ईमान सैयद मोहम्मद अजमलुद्दीन हैदर और मौजूदा इमामो खतीब इकबाल अंजुम हैदर की जेरे सरपरस्ती हुआ। वहीं शहर की तमाम मस्जिदों के इमामो-खतीब रौनके स्टेज थे। यह कॉन्फ्रेंस फरीदनगर के गुलाम मोहिउद्दीन अशरफी के जेरे निजामत हुई और नागपुर के नात ख्वां हामिद दानिश ने भी अपना कलाम पेश किया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ