Print this page

शस्त्रों का पूजन हमारी पारंपरिक प्रथा है- रतन यादव

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बजरंग दल के द्वारा भव्य शोभायात्रा सशस्त्र जुलूस दुर्ग भिलाई के द्वारा मिलकर निकाली गई असत्य पर सत्य की जीत अधर्म पर धर्म की जीत अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व जो बरसों से पारंपरिक रूप से हिंदू समाज मनाते आ रहा है उसी का परिपालन करते हुए हजारों की संख्या में बजरंगी यों ने सशस्त्र शोभायात्रा रामजी का निकाला भव्य झांकी के साथ शस्त्र पूजन हर हिंदू को अपने प्रभु श्री राम को आदर्श मानते हुए यह पूजन को करना चाहिए यह पुरुषार्थ का शौर्य का प्रतीक है हमारे सभी देवी देवता चाहे वह प्रभु राम जी हो या मां काली हो या मां दुर्गा हो सभी के हाथों में शस्त्र है या शस्त्र जब-जब धर्म पर किसी ने भी आघात किया है तब तब शास्त्र के अनुसार अपनी धर्म रक्षा के लिए शस्त्र को उठाना जरूरी बताया गया है धर्म बचेगा देश बचेगा धर्म की रक्षा जब हम करेंगे तो निश्चित मान के चलिए कि धर्म हमारी रक्षा करेगा इस पूरे शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा किसी भी अनहोनी घटना को लेकर के दिनभर पुलिस अलर्ट मूड में रही .
    शोभायात्रा दुर्ग भ्रमण किया एवं सुपेला चौक हनुमान मंदिर में शस्त्रों की पूजा बजरंग दल के अधिकारी रतन यादव बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम अनिल सिंह सहित हजारों की संख्या में बजरंगी द्वारा किया गया तत्पश्चात यह शोभायात्रा राम जी के भव्य झांकी के साथ संडे बाजार गदा चौक रावण भाटा मैदान होते हुए पुन: सुपेला हनुमान मंदिर में इस कार्यक्रम का शोभा यात्रा का समापन किया इस पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बजरंग दल प्रांत अधिकारी रतन यादव विभाग संयोजक रवि निगम अनिल सिंह गुर्जर कमल साव कुशल तिवारी रवि भारती रितिक सोनी राजा साहू मातृशक्ति ज्योति शर्मा विशिष्ट अतिथि शेष नारायण जी अजय सेन एवं साथ में कवर्धा से आए हुए बजरंगी भाई हिंदू दुर्गेश देवांगन जी बिलासपुर से सम्मिलित हुए यश तिवारी बलौदा बाजार से नारायण वैष्णव सहित हजारों की संख्या में बजरंगियो कि उपस्थिति देखने योग्य थी शस्त्रों का पूजन विधिवत पंडित राम किशन तिवारी जी के द्वारा  करवाया गया

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ