Print this page

सीरत पाक कमेटी दुर्ग की जानिब से रक्तदान शिविर

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / पैगम्बरे इस्लाम हजऱत मोहम्मद (स.अ.व.) साहब के योमे पेदाईश (जन्मदिन) के मुबारक मौके पर सीरत पाक कमेटी दुर्ग की जानिब से रक्तदान शिविर (ब्लड डोनेशन कैंप) 6 अक्टूबर दिन गुरूवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुस्लिम कम्युनिटी हॉल तकिया पारा दुर्ग किया गया जिस मैं 35 लोगों ने रक्तदान किया
  इस मैं सीरत पाक कमेटी के सदर जुबेर खोखर अशरफी इस कैम्प के मुख्या जनाब मोहम्मद आरिफ अशरफी रिजवान खान शरीफ खान जाकिर खोखर शाहिद गोरी मुन्ना खान अजीम कुरेशी सोहेल कुरेशी समीम कुरेशी अरशद भिंसारा अशरफ भाई अनीश भाई और भी कमेटी के मेंबर साथ थेनवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया ने सभी रक्तदानियों को साधुवाद दिया व् कहा आपने समाज को नेक रह दिखाई व् अपने शुभ दिन पर रक्तदान कर समाज को सकारात्मक सन्देश दिया
   नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, उज्जवल पींचा ,रितेश जैन प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन  ने मुस्लिम समाज को पैगम्बरे इस्लाम हजऱत मोहम्मद (स.अ.व.) साहब के योमे पेदाईश (जन्मदिन) की मुबारकबाद दी व् समाज के लोगों द्वारा किए रक्तदान की तारीफ़ की.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ