Print this page

सिकोला अंडर ब्रिज बन कर तैयार या अभी भी है अधूरा कार्य संशय बरकरार पटरी पार वासियों को अभी और करना पड़ेगा इंतजार अब जिला प्रशासन तैयार तो रेलवे ने खींचे हाथ Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग । शौर्यपथ।

   दुर्ग में वर्तमान में  धमधा नाका एवं सिकोला क्रॉसिंग के पास अंडरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है जारी है इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि जब जिला प्रशासन ने 12 अक्टूबर को इसका विधिवत उद्घाटन करने के लिए प्रोटोकॉल जारी कर दिया था उसके बाद अचानक इस अंडरब्रिज पर आवाजाही के लिए रेलवे प्रशासन ने अपने हाथ खींच लिए जबकि पूर्व में रेलवे प्रशासन के द्वारा इसकी अनुमति मिलने की बात हो गई थी जिसके फल शुरू हुई 12 अक्टूबर का दिन तय कर इसका विधिवत उद्घाटन करना था किंतु अब मामला एक बार फिर से अटक गया है वही शहर में चर्चा का विषय है कि इस अंडर ब्रिज में श्रेय लेने की राजनीति अब जोर पकड़ती जा रही है एक तरफ जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार श्रेय लेना चाहती है वही केंद्र की भाजपा सरकार है किसे अपना कार्य बता रही है कार्य चाहे भाजपा सरकार की हो या कांग्रेस सरकार की किंतु भाजपा और कांग्रेस के बीच में आज आम जनता एक बार फिर उद्घाटन के इंतजार में लंबी दूरी तय कर दुर्ग शहर तक पहुंच रहा है .  अब आम जनता को इंतजार है कि कब राजनीतिक हलचल से हटकर आम जनता के हित के लिए यह अंडर ब्रिज खुलेगा .
  अब श्रेय लेने के बजाय राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर लेटलतीफी का आरोप लगाते हुए नजर आ रही हैं बता दें कि पिछले महीने शहर को अंडरब्रिज देने की सौगात और बधाइयां के संदेश दुर्ग कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा काफी प्रचारित किए गए और इस अंडर ब्रिज के निर्माण का श्रेय स्थानीय विधायक अरुण वोरा को देने की एक प्रकार से कांग्रेसियों में होड़ लग गई थी किंतु आप एक बार फिर आम जनता उद्घाटन के इंतजार में
रेलवे अधिकारी शुरू होने में अड़ंगा डाल रहे
  रेलवे के अधिकारी इस पूरे मामले में अड़ंगा डाल रहे हैं। मैंने कलेक्टर से बात की है। एक्सपर्ट की मदद से अंडर ब्रिज का निरीक्षण कराया जाए। यदि इसे शुरू किया जा सकता है, तो तुरंत खोला जाए।
अरुण वोरा, विधायक दुर्ग

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ