Print this page

दीपावली यातायात व्यवस्थाओं को लेकर इंदिरा मार्केट क्षेत्र में निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार ने अफसरों के साथ लिया व्यवस्था का जायजा

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम शहर के ह्दय स्थल इंद्रिरा मार्केट दीपावली त्योहार खरीददारी को देखते हुए इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र बाजार में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए आज दोपहर को निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार ने कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, बाजार व स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंह यादव के साथ बाजार क्षेत्र, इंदिरा मार्केट पार्किंग, बनाये जा रहें पार्किंग स्थल टीबी हॉस्पिटल,कस्तूरबा बाल मंदिर,महात्मा गांधी स्कूल का निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने मोती काम्प्लेक्स,मान होटल लाइन समेत तक व्यवस्थाओं दुरुस्त करने निरीक्षण किया गया। आम नागरिकों को टीबी हॉस्पिटल के पास निर्धारित स्थल पर वाहन पार्किंग कराने, सड़क पर समान फैलाकर व्यवसाय नही करने के लिए समझाइस दी जा रहा है एवं ठेला, पसरा गुमटी लगाकर बेचने वालों को व्यवस्थित तरीके दुकान लगाकर व्यवसाय करने के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों निर्देश दिया कि
बाजारो में आम जनताओं को खरीददारी के लिए आवागमन में समस्या न हो सकें, उन्होंने कहा कि नगर निगम बाजार क्षेत्र त्योहारों को लेकर बाज़ारो में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम अमला सक्रिय रहेंगे। निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार ने सभी दुकानदारों में जाकर अपील करते हुए कहा कि दुकान के बाहर समान फैलाकर और दुकान के बाहर समान निकलकर व्यवसाय न करें और व्यपारियो पार्किंग और सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें, उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील कर कहा कि खरीददारी के लिए बाजार पहुचने पर अपना वाहन निगम द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु पार्किंग स्थल टीबी हॉस्पिटल,कस्तूरबा बाल मंदिर,महात्मा गांधी स्कूल को पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है  पर रखें नि:शुल्क।आयुक्त ने इन पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियो को शीघ्र साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए।


दुकान के बाहर समान फैलाकर व्यवसाय न करें, व्यपारिगण पार्किंग और सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें:
लोकेश चंद्राकर
आयुक्त - नगर पालिक निगम दुर्ग

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ