Print this page

बीएसपी क्वार्टर के रहवासियों की समस्या दूर करने होगी पहल , विधायक अरूण वोरा और देवेंद्र यादव से कलेक्टर ने की चर्चा

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दुर्ग एवं भिलाई नगर निगम के विकास एजेंडे पर हो रहे कार्य और नागरिक समस्याओं को लेकर विधायक अरुण वोरा एवं विधायक देवेंद्र यादव से चर्चा की। फस्र्ट हाफ में दुर्ग विधायक के साथ चर्चा हुई। दूसरे हाफ में चर्चा भिलाई विधायक से हुई। बैठक में अधोसंरचना मद पर हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत जलप्रदाय के लिए अमृत मिशन सहित अधोसंरचना के अन्य कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के संबंध में तथा इनके लोकार्पण के बारे में चर्चा की गई।
भिलाई में बीएसपी क्वार्टर में रह रहे लोगों की दिक्कतों को दूर करने के संबंध में बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर समाधान निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक ने नागरिक जरूरतों के मुताबिक विकास योजनाओं के प्रस्ताव भी रखें। बैठक में भिलाई निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी एवं दुर्ग निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन भी उपस्थित थे।
दुर्ग में इन मुद्दों पर हुई चर्चा-
दुर्ग में मुख्यत: चर्चा अमृत मिशन पर हुई। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि अभी इसका काम 69 प्रतिशत तक हो चुका है। समयसीमा में इसे पूर्ण कर लिया जाएगा। विधायक एवं कलेक्टर ने इसकी लगातार मानिटरिंग करते रहने कहा। बैठक में शहर के विकास के लिए जरूरी अधोसंरचनाओं पर भी चर्चा की गई और तय किया गया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण से समय लेकर भूमिपूजन का कार्य संपन्न कराया जाएगा। बैठक में विधायक एवं कलेक्टर ने कहा कि पूर्व की बैठकों में जिस तरह से विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की गई थी उसके अनुरूप सौंदर्यीकरण एवं अधोसंरचना कार्य को आगे ब?ाया जाएगा। शंकर नाला डायवर्सन, ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण एवं इंदिरा मार्केट में किये जाने वाले कार्यों पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि अधोसंरचना के क्षेत्र में किये कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए तथा इनकी लगातार मानिटरिंग की जाए।
भिलाई में बीएसपी क्वार्टर सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा-
भिलाई में जिन महत्वपूर्ण अधोसंरचनाओं पर काम चल रहा है। उनकी प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही नागरिक हितों से संबंधित अन्य जरूरी विकास कार्यों के लिए भी योजना बनाई गई। बीएसपी एरिया में बैकलाइन सीवरेज की समस्या पर चर्चा हुई। इस संबंध में कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी को बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक आहूत कर बैकलाइन सीवरेज तथा बीएसपी क्वार्टर में रूफ संबंधी दिक्कतों को लेकर विस्तार से चर्चा करने कहा गया। इसके साथ ही बीएसपी की 3310 दुकानों की हाइट दो फीट बढ़ाने के मसले पर भी बीएसपी प्रबंधन से चर्चा करने का निर्णय लिया गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ