Print this page

आयुक्त के नेतृत्व में निगम प्रशासन ने की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

  • Ad Content 1

आयुक्त आईएएस को मिली शिकायत,कबाड़ी दुकान में दी दबिश, दुकान में गंदगी फैलाने और कबाड़ी सामान को अनाधिकृत रूप से बाहर रखने पर लगाया जुर्माना:

दुर्ग/ शौर्यपथ / आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में एवं सीएसपी वैभव वेंकर,सिटी कोतवाली टीआई एस. एन. सिंह के मौजूदगी में आज घर संसार के बाजू में ट्रेड फुटवियर के दुकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पहुंचे।आयुक्त आईएएस के निर्देश पर दस्तावेजों का परीक्षण किया गया उनके द्वारा दस्तावेजों में कमी पाई गई जिसे कल तक प्रस्तुत किए जाने के निवेदन पर कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित की गई। साथ ही आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी    लुचकी तालाब के पास शोएब खान एवं नदीम खान के कबाड़ी स्थित दुकान में शिकायत के आधार टीम द्वारा दबिश दी गई दुकान में गंदगी फैलाने एवम कबाड़ी सामान को अनाधिकृत रूप से बाहर रखने पर 6000 का जुर्माना लगाया गया है।दुकान संचालक से निगम द्वारा दस्तावेज दिखाने कहा गया।दुकानदार द्वारा एक दिन का समय मांगा गया उक्त दुकान में नगर निगम एवं दुकान संचालक द्वारा दोनों की सहमति से ताला लगाया गया। कार्यवाही के दौरान नदीम कबाड़ी की दुकान पर भी कार्रवाई पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा की गई चोरी का सामान खरीदी करने की शिकायत प्राप्त होने पर सीएसपी वैभव वेंकर द्वारा दुकान में कार्यवाही की गई एवं दुकान संचालक एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से ताला लगाया गया कार्रवाई के दौरान सीएसपी वैभव वेंकर,सिटी कोतवाली टीआई एस. एन. सिंह, भवन अधिकारी गिरीश दीवान बाजार अधिकारी जावेद अली अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,थानसिंग यादव, एवं ईस्वर वर्मा,शशिकांत यादव,मनोहर गोस्वामी सहित दुर्ग थाना पुलिस व अन्य मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ