दुर्ग । शौर्यपथ ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दुर्ग जिले के भिलाई नगर विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-*
1. भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में 50 लाख रुपए के विकास कार्य कराये जायेंगे।
2. भिलाई नगर विधानसभा अंतर्गत प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जायेगी।
3. सिविक सेंटर का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा।
4. भिलाई नगर क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा।
5. सेंट्रल एवेन्यू मार्ग व फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा।
6. भिलाई नगर विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर डोम, शेड निर्माण कार्य कराया जायेगा।
7. भिलाई नगर विधानसभा के खुर्सीपार क्षेत्र के आंतरिक रोड का डामरीकरण एवं नवीनीकरण कार्य कराया जायेगा।
8. शहीद वीरनारायण सिंह जयंती स्टेडियम के समीप प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जायेगी।
9. भिलाई नगर विधानसभा में खेल अकादमी का निर्माण किया जायेगा।
10. भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-09 स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला का स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में संचालन किया जायेगा।
11. खुर्सीपार में स्थित शासकीय आई.टी.आई को स्वामी आत्मानंद आई.टी.आई अंतर्गत संचालन किया जायेगा।
12. 2013-2019 तक जिन घरों में नल कनेक्शन था तथा उन उपभोक्ताओं तक जल प्रदाय नहीं हो पाया उन उपभोक्ताओं का पानी का टैक्स माफ करने के संबंध में परीक्षण किया जायेगा।