दुर्ग । शौर्यपथ । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग शाखा ने विश्व स्वास्थ्यसंगठन दिवस के उपलक्ष में प्रातः रैली का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।यह रैली सिविल लाइंस क्षेत्र में आयोजित की गई थी। रैली के पश्चात आम जनता मैं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने वाले शहर के कुछ विशिष्ट नागरिकों का सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रुप से योग मित्र मंडल के श्री श्याम चंद्राकर, हरिओम ग्रुप के अमृत लोढ़ा ,एवं खेमराज मध्यानी, चंद्र भूषण देवांगन तथा श्री वर्मा जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर आई एम ए के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शरद पाटणकर , डॉ नेमी चोपड़ा एवं श्री पांडे जी द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के इतिहास एवं जीवन में स्वास्थ्य की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सभी नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। इस अवसर पर आई एम ए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सराफ, डॉक्टर सुधीर शुक्ला, डॉ अजय गोवर्धन एवं स्थानीय शाखा के अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र ठाकुर सचिव राजीव चंद्राकर तथा कई वरिष्ठ चिकित्सक जिसमें प्रमुख रुप से डॉ गौतम गौतम पींचा, डॉ अजय दानी, डॉक्टर शरद अग्रवाल, डॉक्टर जी एस भाटिया, डॉ अतुल अग्रवाल, रवि शुक्ला एवं नगर के कई गणमान्य नागरिक दीपक तुमाने, संतोष निवसरकर उपस्थित थे।
इसी परिपेक्ष में संध्या 7@%00 बजे आई एम ए के सदस्यों ने अपने क्लीनिक एवं घर में दीया जलाकर स्वास्थ्य की रोशनी समाज में फैलाने का संकल्प लिया। आई एम ए दुर्ग के अध्यक्ष श्री कौशलेंद्र ठाकुर ने नाना नानी पार्क में शीघ्र ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया। इसी कड़ी में चिकित्सकों के लिए रोबोटिक सर्जरी विषय पर नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने रात्रि में एक सेमिनार भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें रामकृष्ण केयर रायपुर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर संदीप दवे अपने अनुभव को साझा करेंगे। यह जानकारी संस्था के सचिव डॉ राजीव चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।