दुर्ग । शौर्यपथ ।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग वैशाली नगर विधानसभा के नेहरू नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहंुचकर प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना करते हुए पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्थानीय विधायक श्री देेवेन्द्र यादव, भिलाई महापौर श्री नीरज पाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री को बांके बिहारी समिति के पदाघिकारियों ने शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट किया।