भिलाई / शौर्यपथ / महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल की अध्यक्षता एवं उपायुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में शनिवार को निगम के सभागार में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए महापौर परिषद की बैठक हुई। राजस्व विभाग द्वारा महापौर परिषद के समक्ष लाए गए प्रस्ताव चंद्रा मौर्या टॉकीज के सामने कब्जे के आधार पर आबंटित भूमि के संबंध में चर्चा की गई और प्रकरण अगले बैठक में लाने पर विचार किया गया!
महापौर परिषद की बैठक में इस प्रकरण को लाने के पूर्व निगम अधिवक्ता से राय ली गई है! जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले उद्यानों के रखरखाव एवं संधारण के लिए महिला स्व सहायता समूह को दिए जाने हेतु प्रस्ताव महापौर परिषद के समक्ष जोन 4 द्वारा प्रस्तुत किया गया! प्रस्ताव अनुसार उद्यानों के आसपास नागरिकों को खानपान सुविधाएं एवं अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने अस्थाई ठेला, वेंडर्स, कार्ट लगाने की अनुमति महिला स्व सहायता समूह, स्वयंसेवी संस्थाओं को दी जाती है तो उद्यान के रखरखाव की व्यवस्था के साथ ही महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे इसके लिए शहरी आजीविका केंद्र में पंजीकृत महिला या महिला समूह को संचालन के लिए जिम्मेदारी दी जा सकती है! उद्यानों को इस आधार पर रखरखाव में देने के लिए नियम शर्ते भी तैयार की गई है जिसके तहत प्रथम चरण में जोन क्रमांक 4 अंतर्गत पांच उद्यानों को पंजीकृत महिला या महिला समूह को संचालन हेतु दिए जाने की स्वीकृति महापौर परिषद से चाही गई है! परंतु महापौर परिषद ने चर्चा के उपरांत कहा कि इस प्रकार के प्रकरण समस्त जोन द्वारा तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें सलाहकार समिति में रखा जाना उचित होगा! सलाहकार समिति में चर्चा होने के उपरांत प्रस्ताव महापौर परिषद के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं! उद्यान विभाग द्वारा उद्यानों के रखरखाव एवं संधारण के लिए तैयार किए गए नियम शर्तों को भी सलाहकार समिति के माध्यम से महापौर परिषद के समक्ष प्रस्तुत करने पर चर्चा की गई! बैठक में महापौर परिषद के सदस्य डॉ दिवाकर भारती, दुर्गा प्रसाद साहू, जोहन सिन्हा, साकेत चंद्राकर, सूर्यकांत सिन्हा, जी राजू, सुशीला देवांगन, सदीरन बानो, सोशन लोगन, निगम के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, डीके वर्मा, सहायक अभियंता सुनील जैन एवं सुनील दुबे, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर, सचिव जीवन वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।