Print this page

महापौर की पहल पर लगातार मिल रहा गौठान को दान ,सिंधी जनरल पंचायत ने गौठान के लिए दिये पचास हजार

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा लगातार शहर के संस्थाओ से दानकर्ताओ से दुर्ग गौठान के लिए आगे बढ़ कर दान करने की अपील लगातार की जा रही है पिछले कुछ दिनों में जैन समाज द्वारा , अग्रवाल समाज द्वारा भी ५० हजार का दान व ३ ट्रक सूखे चारे की व्यवस्था की गयी थी उसी तारतम्य में शनिवार को भी सिन्धी समाज द्वारा दान किया गया .
महापौर धीरज बाकलीवाल की पहल पर दुर्ग की पुज्य सिंधी जनरल पंचायत ने आज गौठान के गायों के चारा के लिए 50 हजार रु0 का चेक नगर निगम को दिये। सिंधी जनरल पंचायत के पदाधिकारियों ने महापौर को 50 हजार रु0 का चेक सौंपे। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पुलगांव स्थित गौठान में मवेशियों को रखा गया है। महापौर बाकलीवाल के प्रयास से गत दिनों पदमनाभपुर के जैन समाज ने गोठान के गायों के लिए 03 ट्रक चारा की व्यवस्था कर दान किया था। इ
सी क्रम में महापौर श्री बाकलीवाल की पहल पर पुज्य सिंधी जनरल पंचायत सिंधी कालोनी दुर्ग ने भी गौ सेवा के लिए अपनी सहभागिता देते हुये गौठान में चारा के लिए आज 50,000 रु0 भेंट किया है। इस दौरान खेमराज मध्यानी अध्यक्ष सिंधी पंचायत, पदाधिकारी रामचंत्र खत्री, पारुमल शोभानी, रवि अंदानी और कल्याण महिला स्व सहायता समूह की संचालिका उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ