दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज महिला समृद्धि बाजार में सब्जी व्यवसायियों और आम नागरिकों को इम्यूनिटी बढ़ाने आयुष मंत्रालय से प्राप्त आयुष क्वाथ का वितरण किया गया । इस दौरान निगम एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, ऋषभ जैन, संजय कोहले, भोला महोबिया, मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, एवं आयुष मंत्रालय विभाग की डाक्टर टिकेश्वरी व अन्य उपस्थित थे।
इस संबंध में महापौर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण निरंतर बढ़ते जा रहा है इसे देखते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में आयुष मंत्रालय के माध्यम से प्रदेश के आम जनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने नि:शुल्क आयुष क्वाथ काढ़ा उपलब्ध कराया जा रहा है। महापौर ने कहा शहर की आम जनता को अपनी सेवा प्रदान करने वाले सब्जी दुकानदारों जो कोरोना काल में भी सेवा दे रहे हैं उन्हें आयुष क्वाथ का वितरण किया गया । उन्होनें बताया जो संक्रमित है या नहीं है सभी को यह क्वाथ केवल आधा चम्मच सुबह-शाम खाली पेट लेना है। इससे काढ़ा पीने वाले व्यक्ति की इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग रहेगा, वह व्यक्ति संक्रमण के प्रभाव में नहीं आयेगा। उन्होनें बताया आयुष क्वाथ को आधा चम्मच लेकर एक गिलास पानी में उबाल लें, पानी एक कप बच जाए तो उसे छान कर पीये। काढ़ा में गुड़, मुन्नका, और नींबू का रस मिलाकर भी पी सकते हैं। काढ़ा पीने वाला हर व्यक्ति का इम्यूनिटी सिस्टम अधिक होगा और वह संक्रमण से बचेगा। नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के समस्त वार्डो में भी इस आयुष क्वाथ को वितरण करने की व्यवस्था की जाएगी।