Print this page

सेवा सप्ताह के तहत भाजयुमो ने थाना परिसर का सेनेट्राईज कर कोरोना वीरों का किया उत्साहवर्धन...

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत आज जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कोरोना योद्धाओं के रूप में सेवा देने वाले पुलिस कर्मियों के कार्य स्थल सिटी कोतवाली में इलेक्ट्रॉनिक फॉक मशीन द्वारा पूरे थाना परिसर को सेनेट्राईज कर पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री मोदी जी के जन्म दिन से लेकर 25 सितम्बर भाजपा के प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती तक किए जाने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन कुछ न कुछ सेवा कार्य किया जाना है जिसके तहत दुर्ग के मुख्य थाना परिसर सिटी कोतवाली लगातार कोरो ना पॉजिटिव पाए जाने के कारण अंदर सील किया गया है और पुलिस कर्मियों द्वारा बाहर टेंट के माध्यम से अपनी सेवा दे रहे है इसे ध्यान में रखते हुए भाजयुमो ने ईन कोरोना योद्धाओं के कार्यस्थल को सेनेट्राईज कर कोरोना वीरों का सेवा व सम्मान किया है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर जिला भाजयुमो महामंत्री नितेश साहू थाना सह प्रभारी युवराज देशमुख,राजेंद्र तिवारी, देवा भारती,शौकत अली,जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित,मंत्री नितेश बाफना,सोशल मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा,पूर्व भाजपा महामंत्री मनोज सोनी, कृष्णा निर्मलकर,हिमांशु झा,नोहर कसार,पुलिस मित्र श्रीमती दीप्ति मसीह आदि मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ