दुर्ग / शौर्यपथ / हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली है बहुत जल्द विधायक दल की बैठक में यह भी फैसला हो जाएगा कि प्रदेश की कमान किसके हाथ में सौंप जाएगी वहीं अगर दुर्ग जिले की बात करें तो दुर्ग जिला में कांग्रेस प्रत्याशी दो धुरंधर नेता अरुण वोरा और ताम्रध्वज साहू को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने करारी मात दी है इस करारी हार के पीछे भाजपा संगठन का भी अहम योगदान है पिछले कई सालों तक दुर्ग जिला भाजपा संगठन में निष्क्रिय अध्यक्ष के चलते संगठन में सिर्फ बंगले की मनमानी चलती थी परंतु जिला अध्यक्ष के रूप में जितेंद्र वर्मा के पदेन होने के बाद जितेन्द्र वर्मा ने संगठन को मजबूती देने के लिए अथक प्रयास किया संगठन में भारतीय जनता पार्टी के रूठे हुए कार्यकर्ताओं को जोडऩे में जितेंद्र वर्मा ने अहम भूमिका निभाई नगर निगम के ऐसे पार्षद जो उपेक्षा का शिकार होकर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरकर जीत हासिल किए थे उन्हें भी वापस से पार्टी में शामिल कर मुख्य धारा में जोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूत करने में जितेन्द्र वर्मा का योगदान और उनके परिश्रम को संगठन के कार्यकर्ता भली-भांति समझ रहे हैं .
दुर्ग शहर और दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में संगठन को मजबूत करना एवं पाटन विधानसभा क्षेत्र में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनावी मैदान में पूरे दमदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा देने में कहीं ना कहीं जितेंद्र वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है निष्क्रिय हो चुके संगठन को सक्रिय करने में जितेंद्र वर्मा के योगदान को कार्यकर्ता शायद ही भूल पाएंगे आज मजबूत संगठन का ही परिणाम है कि दुर्ग शहर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र यादव की एक बड़ी जीत हुई है और दुर्ग ग्रामीण में प्रदेश के कद्दावर मंत्री को भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने मात दी तो पाटन विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने उतरे भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल ने भी कडा मुकाबला करते हुए चुनावी जंग में कई राउंड में बढ़त बनाते हुए पूरे प्रदेश में पाटन विधानसभा क्षेत्र को ध्यान आकर्षित किया .
पर्दे के सामने तो प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में थे किंतु परदे के पीछे संगठन को मजबूत करने वाला वह हाथ जितेंद्र वर्मा का था जिनके मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ चुनावी जंग में भाजपा को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया और सफल भी हुए.